हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

टैंपो चलाने वाले के बेटे ने 12वीं में 497 मार्क्स से हिमाचल टॉप किया, कहा- IAS बनूंगा बड़ा होकर

Google Oneindia News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। जिसमें कुल्‍लू जिला से ताल्लुक रखने वाले विज्ञान संकाय के छात्र प्रकाश कुमार ने 497 मार्क्स लाकर टॉप किया। प्रकाश मध्यम वर्गीय परिवार से है और पिता राकेश कुमार टैंपो चलाते हैं। मां निशा देवी गृहिणी हैं। माता-पिता द्वारा दी गई अच्छी पर​वरिश के चलते प्रकाश का मन हमेशा पढ़ाई में लगा रहा। आज उसके राज्य में पहला स्थान हासिल करने पर परिवार बहुत गर्व महसूस कर रहा है।

Recommended Video

Himachal Pradesh में टैंपो चलाने वाले के बेटे ने 12वीं में किया टॉप कहा IAS बनूंगा | वनइंडिया हिंदी
देवधार के प्रकाश कुमार बनना चाहते हैं आईएएस

देवधार के प्रकाश कुमार बनना चाहते हैं आईएएस

संवाददाता के अनुसार, प्रकाश कुल्लू में देवधार क्षेत्र का रहने वाला है। उसका सपना आईएएस अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करना है। इसके लिए वह अभी से मेहनत करने में जुट गया है। रिजल्ट आने के बाद प्रकाश ने कहा, ''मेरा सपना आईएएस बनने का है। 12वीं में बढ़िया नंबर आ सकें, इसके लिए मैंने दिन-रात मेहनत की थी। 3:30 बजे हमारी स्कूल से छुटटी होती थी और 4 बजे घर पहुंचने के बाद मैं रात को 11 बजे तक पढ़ाई करता था।'

दिन रात की पढ़ाई, तब ये सफलता पाई

दिन रात की पढ़ाई, तब ये सफलता पाई

प्रकाश बोले- 'सुबह 5 बजे उठकर फिर पढ़ाई शुरू कर देता था। मैंने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया। मुझे मेरे परिवार और विद्यालय के अध्यापकों का भी बहुत सहयोग मिला। मेरी कड़ी मेहनत 10वीं से ही शुरू हो गई थी। इसके बाद ही मैंने जमा दो में टॉप करने में सफलता पाई है। अब मेरे प्रदेश भर में प्रथम आने से स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ अभिभावकों में भी खुशी छाई हुई है।'

मोटरसाइकिल मैकेनिक का बेटा बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, पिता ने यूं दिखाई कामयाबी की राहमोटरसाइकिल मैकेनिक का बेटा बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, पिता ने यूं दिखाई कामयाबी की राह

कहा- मैं सोशल मीडिया यूज नहीं करता

कहा- मैं सोशल मीडिया यूज नहीं करता

प्रकाश ने यह खुलासा भी किया कि वो सोशल मीडिया से दूर रहता है। उसने कहा, मैं सोशल मीडिया से दूर रहा, इसका पॉजिटिव असर पड़ा। दूसरे, मेरी इस सफलता के लिए मेरी मां का भी बड़ा हाथ रहा है। वो सुबह समय पर उठाना व पढ़ाई के लिए मुझे प्रेरित करती थी। इसके अलावा पिता का भी बहुत सहयोग रहा है।'

जन्म के कुछ महीने बाद ही पिता चल बसे, मां की परवरिश में बेटी ने बिना ट्यूशन ही 10वीं टॉप कियाजन्म के कुछ महीने बाद ही पिता चल बसे, मां की परवरिश में बेटी ने बिना ट्यूशन ही 10वीं टॉप किया

हिमाचल से 86633 छात्रों ने दी थी परीक्षा

हिमाचल से 86633 छात्रों ने दी थी परीक्षा

कुल्लू के टॉपर प्रकाश का यह भी कहना है कि, 'पिता ऑटो चालक हैं, तो वो चाहते थे कि मैं नाम रोशन करूं। इसलिए उन्होंने बहुत मेहनत से मुझे पढ़ाया। मैं अब आईएएस की पढ़ाई की तैयारी में जुटा हूं। कक्षा 12वीं की परीक्षा में हिमाचल से 86633 छात्र थे, जिनमें से 65654 पास हुए हैं। सबसे अच्छे मार्क्स मुझे ही मिले।'

12वीं में मजदूर के बेटे ने 99.99% लाकर टॉप किया, टैंपो चलाने वाले का बेटा भी 99.98% लाया12वीं में मजदूर के बेटे ने 99.99% लाकर टॉप किया, टैंपो चलाने वाले का बेटा भी 99.98% लाया

कहां देख सकते हैं आप अपना रिजल्ट?

कहां देख सकते हैं आप अपना रिजल्ट?

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं में इस बार 76.07 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। जिनमें श्रुति कश्यप भी जमा दो बोर्ड टॉपर हैं। यदि आपने भी परीक्षा दी हैं तो अपना एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, hpbose.org पर चेक कर सकते हैं। बोर्ड सचिव ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी थी कि हिमाचल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा 11 बजे होगी। तो हो भी गई।

Comments
English summary
HP Board 12th Result 2020 Topper: Prakash Kumar, son of an auto driver brings 497 marks in science in the 12th examination
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X