हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल में मौसम के बिगड़े मिजाज, बारिश और बर्फीले तूफान से लोग परेशान

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मौसम के बदलते मिजाज, भारी बारिश व बर्फबारी के चलते सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रदेश के ऊपरी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। कई इलाकों में घने बादलों के चलते दिन में ही रात का एहसास हो रहा है। वहीं गर्मी में सर्दी वापिस लौट आई है।

Himachal Pradesh faces bad weather conditions
मौसम विभाग ने भारी बारिश, तेज तूफान चलने की भविष्यवाणी की है। इसे देखते हुए हिमाचल में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने सभी उपायुक्तों को अलर्ट जारी किया है और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए एडवायजरी भी जारी कर दी गई है।
Himachal Pradesh faces bad weather conditions

विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए जिलों में स्थापित इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे। आपदा की स्थिति में टोल फ्री नंबर भी सक्रिय रहेगा, जिसमें जिला नियंत्रण कक्ष का टोल फ्री नंबर 1077 और राज्य नियंत्रण कक्ष का टोल फ्री नंबर 1070 है। इसके साथ ही 108 आपातकालीन सेवाएं भी अलर्ट पर हैं। प्रदेश के कुछ इलाकों में एहितयातन स्कूलों को बंद करा दिया गया है। रोहतांग दर्रे पर हिमपात हो रहा है। वहीं बर्फीला तूफान भी चल रहा है। हिमपात के बाद से वाहनों की मनाली रोहतांग लेह मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है। बर्फबारी से मनाली-केलांग बस सेवा भी ठप हो गई है।

Himachal Pradesh faces bad weather conditions

उधर,रोहतांग दर्रे में फंसे पांच पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। लाहौल-स्पीति से मनाली आ रहे मध्यप्रदेश के 2 पर्यटक ग्राम्फु में फंस गए। ये पर्यटक अपनी क्रेटा गाड़ी में मनाली आ रहे थे। उनकी गाड़ी बर्फबारी के कारण आधे रास्ते में ही फंस गई। पांगी की ओर से 3 लोग रोहतांग की ओर आ रहे थे। इन्होंने पर्यटकों को अपनी गाड़ी में बिठाया और रोहतांग का रुख किया। ग्राम्फु के कुछ ही दूरी पर इनका वाहन भी फंस गया। पर्यटक व लोगों के फंसे होने की सूचना जैसे ही मनाली एसडीएम रमन घरसंगी को मिली तो फंसे सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर मनाली पहुंचा दिया ।

Himachal Pradesh faces bad weather conditions

इस बीच,मौसम विभाग की चेतावनी के बाद किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिे कुल्लू प्रशासन अलर्ट हो गया है। कुल्लू जिला प्रशासन ने सभी जिलावासियों और बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए अलर्ट जारी किया है। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष यूनुस ने बताया कि मौसम विभाग ने 11 मई तक मौसम खराब रहने और जिला में भारी बारिश, ओलावृष्टि या तूफान की आशंका जताई है।

Himachal Pradesh faces bad weather conditions

इसको देखते हुए स्थानीय लोगों और देश-विदेश के पर्यटकों को ऊंची पहाडिय़ों और दर्रों की ओर न जाने की हिदायत दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि भारी बारिश से नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। इसलिए स्थानीय लोग और पर्यटक खराब मौसम में नदी-नालों से दूर रहें तथा सेल्फी इत्यादि के लिए पानी के नजदीक न जाएं। उन्होंने कहा कि जिला में कहीं भी किसी तरह की आपदा की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टॉल फ्री नंबर 1077 पर दी जा सकती है। गौर रहे कि मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तक मौसम के लगातार खराब रहने की आशंका जताई है।

Comments
English summary
himachal-pradesh-faces-bad-weather-conditions
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X