हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: सीट नंबर 41 चिंतपुर्णी (आरक्षित SC) विधानसभा क्षेत्र के बारे में जानिए

Google Oneindia News

शिमला। चिंतपुर्णी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सीट नंबर 41 है। ऊना जिला में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनूसूचित जाति के लिये आरक्षित है। पहले यह सीट ओपन थी। डिलिमिटेशन के बाद यह रिजर्व हो गई। 2012 में इस क्षेत्र में कुल 71,244 मतदाता थे। 2012 के विधानसभा चुनाव में कुलदीप कुमार इस क्षेत्र के विधायक चुने गए।

chitpurni

चिंतपुर्णी को छिन्न मस्तिका धाम के रूप में भी जाना जाता है। मंदिर की वजह से यहां आसपास के इलाके में खूब विकास भी हुआ है। लेकिन इलाका कठिन भागौलिक परिस्थितयों की वजह से ग्रामीण ही है। डिलिमिटेशन के बाद चितंपुर्णी का कुछ हिस्सा गगरेट में चला गया। जिससे यह क्षेत्र अनूसूचित जाति के लिये आरक्षित हो गया। व 2012 में क्षेत्र रिजर्व हो गया तो जातिगत समीकरणों पर कांग्रेस प्रत्याशी भारी पड़े। उन्होंने चुनाव जीत लिया। कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पहले गगरेट से चुनाव लड़ते रहे। जिससे उनकी पहचान साथ लगती सीट पर थी ही , वहीं कुछ हिस्सा गगरेट का चिंतपुर्णी में मिला था। जिससे उन्हें आसानी रही।

chitpurni
चितंपुर्णी से अभी तक चुने गये विधायक
वर्ष चुने गये विधायक पार्टी संबद्धता जीत
2012 कुलदीप कुमार कांग्रेस
2007 राकेश कालिया कांग्रेस
2003 राकेश कालिया कांग्रेस
1998 प्रवीण शर्मा भाजपा
1993 हरि दत्त निर्दलीय
1990 सुषमा शर्मा भाजपा
1985 गणेश दत्त कांग्रेस
1982 हंस राज अक्रोट कांग्रेस
1977 हंस राज जनता पार्टी

chitpurni

विधायक कुलदीप कुमार साधारण परिवार से हैं
राजनिति उन्हें विरासत में नहीं मिली। एक साधारण परिवार में जन्में 67 वर्षीय कुलदीप धीमान डीएवी कालेज हुशियारपुर से ग्रेजूयेट हैं। उनके तीन बेटे हैं। अपने उदय़ोग से होकर वह राजनिति में आये। एक सफल उद्योगपति के तौर पर भी उन्होंने खूब नाम कमाया। 1993 में उन्होंने पहली बार गगरेट से चुनाव जीता। उसके 1998 और 2003 में भी गगरेट से विधायक चुने गये। उसके बाद गगरेट डिलिमिटेशन के दौरान ओपन हो गया। व उन्हें अपनी सीट छोडऩी पड़ी। उसके बाद 2012 मेें कुलदीप ने चिंतपुर्णी से चुनाव जीता। इससे पहले वह कांग्रेस सरकार में विधानसभा उपाध्यक्ष रहे। और उद्योग मंत्री के तौर पर भी अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।
Comments
English summary
himachal pradesh election 20017 know about Chintpurni assembly seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X