हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल पीपीई किट घोटाला: स्वास्थ्य निदेशक की गिरफ्तारी के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बिंदल ने दिया इस्तीफा

Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पीपीई किट घोटाला सामने आने के चलते राज्य के स्वास्थ्य निदेशक अजय गुप्ता की गिरफ्तारी हो गई। जिसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने इस्तीफा दे दिया है। मालूम हो कि, इस घोटाले में राजीव बिंदल का भी नाम आ रहा था। कांग्रेस द्वारा लगातार सवाल उठाए जाने के उपरांत बिंदल ने इस्तीफे का फैसला लिया। बहरहाल, उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेजा है।

Himachal Bjp President Dr Rajiv Bindal Resign after PPE kit scam

पीपीई किट स्कैम की जांच विजिलेंस ब्यूरो कर रही है। उधर, गिरफ्तार हो चुके स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आज गुप्ता को कोर्ट में पेश किया गया गया था। आरोप हैं कि, गुप्ता पांच लाख रुपये घूस लेने के दोषी हैं। इस मामले में कांग्रेस सीबीआई जांच कराना चाहती है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार का कहना है कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा आलाकमान को मामले की पूरी जानकारी होने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं हो रही है।'

शिव कुमार ने कहा- ''भाजपाइयों की करतूत से हिमाचल शर्मसार हुआ है। हम मांग करते हैं कि स्वास्थ्य विभाग घोटाले में सीबीआई जांच हो। अगर, जांच नहीं हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।' कुमार ने ऑडियो वायरल करने वाले की मांग के आधार पर सवाल उठाए कि, दोषियों पर अभी तक क्यों कार्रवाई नहीं हो रही। भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कुमार ने आगे कहा कि प्रदेश में कोविड फंड से खरीद मामले में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है, जिसमें अधिकारी और बिचौलिए पर कार्रवाई अमल में लाई जाए। हमें लगता है, मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।'

गुजरात में टैंपो चालक को छुरे घोंपकर मारने के केस में खुलासा, अफ्रीका से दी गई थी सुपारी, पुलिस ने 6 धरेगुजरात में टैंपो चालक को छुरे घोंपकर मारने के केस में खुलासा, अफ्रीका से दी गई थी सुपारी, पुलिस ने 6 धरे

Comments
English summary
Himachal Bjp President Dr Rajiv Bindal Resign after PPE kit scam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X