हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल चुनाव: कांगड़ा में इन उम्मीदवारों के छूटे पसीने, वापस लिया अपना नाम

अब जिले के 15 विधानसभा क्षेत्रों से 94 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पढ़िए किस-किस ने लिए अपने नाम वापस और क्यों?

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। कांगड़ा जिले के निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त सीपी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव 2017 के अंतर्गत कांगडा जिले से 10 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए। गौरतलब है कि जिले में 117 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिसमें से 13 नामांकन पत्रों में त्रुटियां पाई जाने पर उन्हें अस्वीकार कर दिया गया था और शेष 104 उम्मीदवारों के नामांकन जांच करने के उपरांत सही पाए गए थे। अब जिले के 15 विधानसभा क्षेत्रों से 94 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सीपी वर्मा ने बताया कि चुनाव में भाग लेने वाले विभिन्न पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं।

Himachal Assembly Election 2017: Candidates get their name back from Nomination in Kangra

इन विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों ने वापस लिए नाम

देहरा विधानसभा क्षेत्र
देहरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार कुलवंत सिंह ने अपना नाम वापस लिया है।

जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र
जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार संसार चन्द और समाज अधिकार कल्याण पार्टी के राकेश कुमार ने अपने नाम वापस लिया है।

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार राज कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया है।

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अश्वनी कुमार चौधरी और निर्दलीय उम्मीदवार चेतन सिंह ने अपने नाम वापस लिए हैं।

इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र
इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सुदेश देवी ने अपना नाम वापिस लिया है।

नगरोटा विधानसभा क्षेत्र
नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार अक्षय कुमार और रमेश चन्द कौंडल ने अपने नाम वापस लिए हैं।

धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र
धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार दीपक शर्मा ने अपना नाम वापस लिया है।

Himachal Assembly Election 2017: Candidates get their name back from Nomination in Kangra

उन्होंने बताया कि पालमपुर, बैजनाथ, जयसिंहपुर, सुलह, ज्वालामुखी, नुरपूर, ज्वाली, शाहपुर से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। हमीरपुर जिला के चारों विस. क्षेत्रों में उम्मीदवारों की फाइनल सूची इस प्रकार है:- जिला में भोरंज, हमीरपुर और नदौन विधानसभा क्षेत्र से चार निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा अपना नाम वापस लेने के बाद अब जिले में केवल 28 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में रह गए हैं। उन्होंने बताया कि 36- भोरंज (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार प्रेम कुमार कौशल, अपना नाम वापस लेने के बाद अब पांच उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में रह गए हैं। जिसमें भाजपा की ओर से कमलेश कुमारी, इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से सुरेश कुमार, बीएसपी की ओर से प्रवीण कौशल, समाज कल्याण अधिकारी पार्टी की ओर से मदन लाल और आजाद उम्मीदवार के रूप में धनी राम विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत अजमाएंगे।

37- सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया है और पांच उम्मीदवार जिसमें भाजपा की ओर से प्रेम कुमार धूमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस की ओर से राजेन्द्र राणा, बीएसपी की ओर से परवीन ठाकुर, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कससिस्ट) की ओर से जोगिन्द्र कुमार ठाकुर और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की ओर से रविंद्र सिंह डोगरा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी दंगल में रह गए हैं।

कुल्लू जिले की चार सीटों पर कुल 14 प्रत्याशी रह गए मैदान में

कुल्लू जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों मनाली, कुल्लू, बंजार और आनी में अब कुल 14 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। जिला में नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन 6 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। मनाली से पांच प्रत्याशियों धर्मवीर धामी, प्रेम शर्मा, महेंद्र सिंह ठाकुर, हुकम चंद और मोहन लाल ने अपने नाम वापस लिए, जबकि आनी से राष्ट्रीय आजाद मंच के बिशन दास भी चुनाव मैदान से हट गए। नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिए गए हैं।

निर्वाचन आयोग के अधिकारी करेंगे चुनावी तैयारियों की समीक्षा

भारत के निर्वाचन आयोग के अधिकारी और हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदेश में सभी जिलों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैंठकें कर रहे हैं। इस दल ने धर्मशाला में कांगड़ा जिला के उपायुक्त एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कांगड़ा जिला में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।

ये टीम 27 अक्तूबर को धर्मशाला में ऊना और चंबा के अधिकारियों के साथ और बाद में मण्डी में कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर और मण्डी जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद ये अधिकारी शिमला में सोलन, सिरमौर और शिमला के उपायुक्तों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में बैठक करेंगे।

<strong>Read more: सुबह 4 बजे छत्तीसगढ़ पुलिस ने पत्रकार विनोद वर्मा को घर से उठाया, इंदिरापुरम थाने में हो रही है पूछताछ</strong>Read more: सुबह 4 बजे छत्तीसगढ़ पुलिस ने पत्रकार विनोद वर्मा को घर से उठाया, इंदिरापुरम थाने में हो रही है पूछताछ

Comments
English summary
Himachal Assembly Election 2017: Candidates get their name back from Nomination in Kangra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X