हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

धोखेबाज दूल्हे हो जायें सावधान , शादी के तुरंत बाद छोड़ी बीवी तो जाएगी नौकरी

By Nuruddin
Google Oneindia News

जालंधर/शिमला। पंजाब सरकार के लिये सिरदर्द बने एनआरआई दूल्हों की शादी में अब कुछ ऐसे कदम उठाये जा रहे हैं जिससे न केवल सरकार बल्कि विदेश में रह रहे भारतीयों से शादी करने का सपना संजोये युवतियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही शादी में मिलने वाले धोखे वाले मामले भी कम हो सकेंगे। अब ऐसा प्रावधान किया जा रहा है कि शादी कर धोखा देने वाले एनआरआई दूल्हों के पासपोर्ट भी रद्द हो सकेंगे।

government introduce new rule on nri marriage

दरअसल, केन्द्र सरकार ने इस धोखाधड़ी को रोकने के लिये कानून में बदलाव किये हैं। महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ विदेश मंत्रालय तथा होम मिनिस्ट्री ऐसे मामलों को मॉनिटर कर रहे हैं। दरअसल, पिछले कुछ सालों से पंजाब ,चंडीगढ़ ,हरियाणा व हिमाचल में ऐसे कई मामले सामने आ रहे थे कि शादी के चंद दिनों बाद ही एनआरआई दूल्हे अपनी नई नवेली दुल्हन को छोड़ कर विदेश चले गये।

इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर अब क्षेत्रिय पासपोर्ट आफिस चंडीगढ़ ने ऐसे धोखेबाज दूल्हों के पासपोर्ट रद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिकायतों के आधार पर अब तक सात एनआरआइ के पासपोर्ट रद किए जा चुके हें। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पंजाब,चंडीगढ़,हिमाचल और हरियाणा में ऐसे एनआरआइ दूल्हों की तादाद 13 हज़ार से अधिक है। इनमें से अधिकतर मामले पंजाब के हैं।

government introduce new rule on nri marriage


तलाशे जा रहे हैं ऐसे दूल्हे

क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिसर अधिकारी कविराज ने कहा कि पासपोर्ट ऑफिस ने सभी जिलों के एसएसपी से ऐसे केस की डिटेल मांगी है जहां एनआरआइ दूल्हे कुछ ही समय में दुल्हन को छोडक़र विदेश भाग गए। ऐसे सौ केस की लिस्ट आरपीओ ने तैयार कर ली है। चंडीगढ़ आरपीओ आफिस के पास हर माह दर्जनों केस पहुंच रहे थे।

शिबास कविराज के अनुसार उन्होंने ऐसी पीडि़त महिलाओं के दर्द को देखते हुए एक कोर ग्रुप का गठन किया। इस कोर ग्रुप को अब बठिंडा की रूपाली गुप्ता व कुरूक्षेत्र की लीना लीड कर रही है। 30 वर्षीय रूपाली गुप्ता की शादी कनाडा में रह रहे एनआरआइ त्रिलोचन गोयल से हुई थी। शादी के दो माह बाद ही पति उसे छोडक़र कनाडा चला गया। अब रूपाली ने अपने पति का पासपोर्ट रद करवा दिया है।

पासपोर्ट ऑफिस के अनुसार केवल उन्हीं मामलों में पासपोर्ट रदद करने का प्रोसेस शुरू होगा जहां पुलिस केस चल रहे है। इसके लिए एफआइआर के साथ साथ वारंट या फिर लुकआउट नोटिस की कॉपी लगानी होगी। इसके लिए पीडि़त पक्ष को भी पासपोर्ट ऑफिस में पासपोर्ट रद करने के लिए लिखना होगा। पासपोर्ट ऑफिस ने ऐसी पीडि़त महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी लांच किया है। पासपोर्ट आफिस में हेल्पलाइन नंबर 01722971918 पर ऐसी पीडि़त महिलाओं को हेल्प मिलेगी। उन्हें हेल्पलाइन हर प्रकार से गाइड करेगी।

जाएगी हाथ से नौकरी
पासपोर्ट ऑफिस एनआरआइ दूल्हों का पासपोर्ट रद्द करने के पास इसकी जानकारी संबंधित एंबेसी तथा उनके वर्क प्लेस तथा एंप्लायर को भी देगा। एंप्लायर को ऐसे दूल्हों को नौकरी से निकालने तथा एंबेसी को उन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा जाएगा।
ऐसे मामले जहां दूल्हा ग्रीन कार्ड होल्डर हो अथवा उसके पास विदेशी पासपोर्ट हो उन्हें कमेटी के साथ टेकअप किया जाएगा। केंद्र सरकार ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ विदेश मंत्रालय तथा होम मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल के अफसरों की कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी ऐसे दूल्हों के विदेशी पासपोर्ट भी रद करने की सिफारिश करेगी।
पासपोर्ट आफिस में ही कोर ग्रुप देर शाम तक बैठकर ऐसे दूल्हों की फाइलें तैयार कर रहा है जिनके पासपोर्ट रदद किए जाने है। रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर शिबास कविराज के अनुसार कोर ग्रुप की महिलाएं ही अब अन्य पीडि़त महिलाओं को आगे आने की प्रेरणा दे रही है। उनके पास लगभग सौ फाइलें तैयार हो गई है।

यह भी पढ़ें- युवती के साथ 4 ने किया रेप, पुलिस ने कहा 5 हज़ार दो फिर लिखेंगे FIR

Comments
English summary
government introduce new rule on nri marriage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X