हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आमने-सामने धूमल और जय राम समर्थक, CM पद के लिए BJP में विरोध

इस दौरान दोनों तरफ से पीटरहॉफ में जमकर नारेबाजी हुई, जिसके चलते यहां माहौल तनावपूर्ण हो गया।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा में घमासान मचा है तो प्रेम कुमार धूमल की हार के बावजूद धूमल खेमा जय राम ठाकुर की राहों में हर मुमकिन रोड़े अटकाने की कोशिश कर रहा है। जैसे ही अटकलें लगनी शुरू हुई कि जय राम ठाकुर 25 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं और धूमल नकारा जा चुका है, धूमल समर्थकों में गुस्सा फूट पड़ा। शिमला के पीटरहॉफ में केंद्रिय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर के पहुंचते ही माहौल तनावपू्र्ण हो गया। यहां जयराम ठाकुर के समर्थकों ने धूमल के खिलाफ हल्ला बोल दिया गया। पार्टी धूमल के दवाब की राजनीति के आगे घुटने न टेके इसके लिए जयराम समर्थकों ने दो टूक कहा कि अगर हारे हुए नेता को सीएम बनाते हो तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती को भी मंत्री पद दे दो।

Face-to-face between Dhumal and Jai Ram supporters, split in BJP for CM post
Face-to-face between Dhumal and Jai Ram supporters, split in BJP for CM post

बहरहाल, गुरुवार शाम को शिमला में प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी के सदस्यों के सामने धूमल के साथ-साथ जयराम के भी खूब नारे लगे। इससे पहले धूमल के पीटरहॉफ पहुंचते ही उनके समर्थन में नारेबाजी का दौर शुरू हो गया और उन्हें सीएम बनाने के नारे लगने शुरू हो गए। धूमल के समर्थन में नारे लगने के बाद जयराम समर्थकों ने आगे बढ़ते हुए जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी का ये दौर पार्टी पर्यवेक्षकों के कमरे तक रहा। वहीं, जयराम समर्थक मोदी के नारे लगाते दिखे। इस दौरान दोनों तरफ से पीटरहॉफ में जमकर नारेबाजी हुई, जिसके चलते यहां माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया गया, लेकिन माहौल में गरमाहट बराबर बनी रही।
Face-to-face between Dhumal and Jai Ram supporters, split in BJP for CM post

इस बीच मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल का अगला सीएम प्रेम कुमार धूमल को बनाए जाने पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि जो नेता चुनाव हार गया हो, वो भला मुख्यमंत्री कैसे बन सकता है। उन्होंने कहा कि अब जो उनका नेता चुना जाएगा, उसे वे बधाई देंगे। उन्होंने कहा कि अब देखना होगा विपक्ष कैसे बल्लेबाजी करेगा? बीजेपी सीएम उम्मीदवार धूमल चुनाव हार गए हैं लेकिन कई विधायक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। उनके लिए अपनी सीट खाली तक करने की बात कर रहे हैं।

Face-to-face between Dhumal and Jai Ram supporters, split in BJP for CM post

उन्होंने कहा कि बीजेपी हाईकमान ने अभी तक उन्हें सीएम बनाने को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं। अब वीरभद्र ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति चुनाव हार गया है, वो कैसे सीएम बन सख्त हैं। उधर वीरभद्र विपक्ष की भूमिका निभाने को लेकर भी तैयार बैठे हैं और उन्होंने कहा कि अब देखना है वो कैसे बल्लेबजी करते हैं?

<strong>Read more: RJD के बिहार बंद विरोध में गई मरीजों की जान, नाच के आगे एंबुलेंस तक नहीं दी निकलने</strong>Read more: RJD के बिहार बंद विरोध में गई मरीजों की जान, नाच के आगे एंबुलेंस तक नहीं दी निकलने

Comments
English summary
Face-to-face between Dhumal and Jai Ram supporters, split in BJP for CM post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X