हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

13 साल से शख्स के फेफड़े में फंसी थी ऐसी चीज, देखकर डॉक्टर्स भी रह गए हैरान

Google Oneindia News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा में रहने वाले एक शख्स को लंबे समय से सीने में सीटियां बजने और इंफेक्शन की समस्या थी। कई डॉक्टरों को दिखाया, जांच करवाई गई लेकिन सभी रिपोर्ट सही पाई गई। शख्स आईजीएमसी पहुंचा और डॉक्टरों से परेशानी बताई। डॉक्टरों ने मरीज के सीने के एक्सरे और सीटी स्कैन कराए, लेकिन रिपोर्ट सामान्य आई। इसके बाद डॉक्टरों ने ब्रांकोस्कोपी टेस्ट करने का फैसला लिया। रिपोर्ट देखकर डॉक्टर्स हैरान रह गए।

फेफड़े में फंसा था पेन का ढक्कन

फेफड़े में फंसा था पेन का ढक्कन

डॉक्टरों ने बताया कि चंबा के विपिन ने साल 2006 में गलती से मुंह के जरिए पेन का ढक्कन निगल लिया था। इस बीच उन्हें उल्टी हुई और लगा कि ढक्कन निकल गया है। इसके बाद से उन्हें बार-बार इंफेक्शन की समस्या होने लगी। उन्हें सीने में सीटियां बजने की समस्या होने लगी। कई जगह डॉक्टरों को भी दिखाया लेकिन सभी टेस्ट रिपोर्ट सही पाई गईं। डॉक्टर्स ने समझा कि विपिन को अस्थमा की बीमारी है।

20 मिनट में फेफड़े से निकाला ढक्कन

20 मिनट में फेफड़े से निकाला ढक्कन

एक दिसंबर को ​विपिन आईजीएमसी पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसके सीने के एक्सरे और सीटी स्कैन कराए। रिपोर्ट सामान्य आने के बाद बुधवार सुबह डॉक्टरों ने ब्रांकोस्कोपी टेस्ट करने का फैसला लिया। जांच में पता चला कि मरीज के फेफड़ों में पेन का ढक्कन फंसा हुआ है। लोकल एनेस्थीसिया और ब्रांकोस्कोपी के जरिए डॉक्टर्स ने करीब 20 मिनट के अंदर ढक्कन को निकाल दिया।

मरीज की हालत स्थिर

मरीज की हालत स्थिर

डॉक्टर ने बताया कि विपिन की हालत फिलहाल स्थिर है। उन्हें पल्मोनरी विभाग के वार्ड में शिफ्ट किया गया है। पल्मोनरी विभाग के प्रोफेसर आरएस नेगी, डॉ. डिंपल बगलानी, डॉ. अनुराग त्रिपाठी और डॉ. मनोज की टीम ने यह प्रक्रिया पूरी की।

Comments
English summary
doctors remove Pen lid from man lungs stuck from 13 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X