हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल प्रदेश में बगावत का शिकार बीजेपी अब चली है बागियों को घर-घर जाकर मनाने

दरअसल भाजपा पिछले चुनावों की गलतियों से सबक लेते हुए इस बार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। पार्टी की पूरी कोशिश है कि कांगड़ा से ज्यादा सीटें इस बार आएं। शिमला की सत्ता का रास्ता कांगड़ा से होकर ही जाता है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। अगर चुनावों के बाद सरकार बनानी है तो हर सीट का महत्व है। कुछ ऐसा ही लक्ष्य भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में तय कर लिया है। जिसके तहत अब पार्टी ने अपना सारा फोकस बगावत को काबू करने के लिए लगा दिया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के निर्देशों के बाद संगठन मंत्री राम लाल दिल्ली से शिमला पहुंचे और बाद में कांगड़ा रवाना हो गए। पार्टी आलाकमान ने बागियों को मनाने के लिए राम लाल को तैनात किया है। अपने अभियान को कामयाब बनाने के लिए राम लाल मंगलवार को कांगड़ा में ही कैंप करेंगे और 26 अक्तूबर तक बागियों को मनाने की कोशिश करेंगे। राम लाल ने कांगड़ा से पहले ज्वालामुखी में भी पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। दरअसल भाजपा पिछले चुनावों की गलतियों से सबक लेते हुए इस बार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। पार्टी की पूरी कोशिश है कि कांगड़ा से ज्यादा सीटें इस बार आएं। शिमला की सत्ता का रास्ता कांगड़ा से होकर ही जाता है।

कामयाब होने की रणनीति!

कामयाब होने की रणनीति!

अपने अभियान को कामयाब बनाने के लिए कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में बतौर निर्दलीय उतरे बागियों को मनाने के लिए राम लाल सक्रिय हो गए हैं। पार्टी ने प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय को हमीरपुर भेजा है ताकि वहां भी बागी उम्मीदवार को मनाया जा सके। पांडेय की मंगलवार देर शाम नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात होने की चर्चा है। वहीं, राम लाल पालमपूर में सांसद शांता कुमार से मिलने जा रहे हैं। दरअसल चंबा और पालमपुर विधानसभा में निर्दलीय उतरे बागी वीके चौहान और प्रवीण शर्मा के अलावा फतेहपुर में बलदेव सिंह को मनाने की चुनौती पार्टी के सामने है।

Recommended Video

Gujarat and Himachal Opinion Poll : BJP to reclaim both states | वनइंडिया हिंदी
डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी

डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी

पालमपुर में पार्टी प्रत्याशी इंदु गोस्वामी की जीत के लिए प्रवीण शर्मा का सहयोग जरूरी हो गया है। यही हाल दूसरी सीटों का भी है। लिहाजा भाजपा ने डैमेज कंट्रोल के तंत्र को सक्रिय कर दिया है। 26 अक्टूबर से पहले भाजपा को 6 सीटों चंबा, कसुम्पटी, रेणुका जी, मनाली, पालमपुर और भरमौर में निर्दलीय उतरे बागियों से नामांकन वापस दिलवाने हैं। इससे पहले पार्टी ने नूरपुर, भोरंज, सोलन सहित आधा दर्जन सीटों पर बागी मना लिए थे। पार्टी को झंड़ूता में विधायक रिखीराम कौंडल और भरमौर में पूर्व विधायक तुलसी राम को मनाने में सफलता मिल चुकी है।

घर जाकर मनाएगी बीजेपी!

घर जाकर मनाएगी बीजेपी!

वहीं इंदौरा में मनोहर धीमान को भी मनाया जा चुका है। अब आखिरी 48 घंटे में राम लाल और मंगल पांडेय ने बागियों से खुद मुलाकात करने का निर्णय लिया है। राम लाल और पांडेय कांगड़ा में कैंप करेंगे। इससे पहले बगावत की मौजूदा स्थितियों को लेकर प्रेम कुमार धूमल से पांडेय की मुलाकात हुई है। संभावना जताई जा रही है कि धूमल के प्रयासों से भोरंज में अनिल धीमान को मनाने में पार्टी कामयाब रही है।

<strong>Read more: ताज महल के पास हो रहे निर्माण को चार हफ्तों के भीतर गिराने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश</strong>Read more: ताज महल के पास हो रहे निर्माण को चार हफ्तों के भीतर गिराने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

Comments
English summary
BJP persuade independent leaders in Himachal Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X