हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रेस्क्यू कर कुल्लू पहुंचाए गए 81 लोग, खराब मौसम की वजह से फिर से अलर्ट जारी

Google Oneindia News

शिमला। लाहौल-स्पिति जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने के लिए वायु सेना के हैलीकाप्टर के माध्यम से चलाए गए रेस्क्यू आपरेशन के दौरान शुक्रवार को कुल 81 लोगों को कुल्लू पहुंचाया गया। वहीं मौसम के खराब रुख को देखते हुए कुल्लू जिला में एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है। उपायुक्त यूनुस ने बताया कि मौसम विभाग ने जिला में बारिश और ऊंची चोटियों पर हिमपात की आशंका जताई है। इसको देखते हुए निर्देश जारी किया गया है कि सभी जिलावासी विशेष एहतियात बरतें और नदी-नालों के नजदीक बिल्कुल न जाएं।

air force airlifted 81 people from kullu now again is on alert

शुक्रवार सुबह एमआई-17 वी-5 हैलीकाप्टर की पहली उड़ान में छतड़ू व छोटा दड़ा से कुल 26 और दूसरी उड़ान में भी इन्हीं जगहों से कुल 30 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया। चीता हैलीकाप्टरों और एएलएच हैलीकाप्टरों की अलग-अलग उड़ानों में पटसेउ से 24 अन्य पर्यटकों व कामगारों को कुल्लू पहुंचाया गया। सरचू से एक व्यक्ति को मनाली में उतारा गया है।

air force airlifted 81 people from kullu now again is on alert

कुल्लू के ढालपुर मैदान में रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे मंडी के मंडल आयुक्त विकास लाबरू ने बताया कि इस अभियान के पांचवें दिन शुक्रवार को कुल 81 लोगों को लाहौल-स्पिति से सुरक्षित निकाला गया है। उन्होंने बताया कि पांच दिनों के दौरान लाहौल-स्पिति जिला से कुल 191 पर्यटक, कामगार व आम लोग कुल्लू पहुंचाए गए हैं। इनमें 30 विदेशी पर्यटक शामिल हैं।

मौसम के खराब रुख को देखते हुए कुल्लू जिला में पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और अन्य सभी साहसिक गतिविधियों पर फिलहाल पाबंदी लगा दी गई है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी ने बताया कि जिला में सभी साहसिक गतिविधियों को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। अगर कोई आपरेटर पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग इत्यादि साहसिक गतिविधियां का संचालन करता हुआ पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं खराब मौसम पर कुल्लू में फिर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही लोगों से जोखिम न लेने की अपील की गई है। उपायुक्त ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति लकड़ी पकड़ने की कोशिश में या बेवजह नदी किनारे जाने से बाढ़ के पानी व मलबे में फंस सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह की कोशिश करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है। उपायुक्त ने जिला के ऊपरी क्षेत्रों के लोगों और ट्रैकरों से भी खराब मौसम में ऊंचे पहाड़ों की ओर न जाने की अपील की है।

<strong>हिमाचल प्रदेश: ट्रैकिंग करने गए आईआईटी के पांच प्रोफेसर समेत एक छात्र लापता</strong>हिमाचल प्रदेश: ट्रैकिंग करने गए आईआईटी के पांच प्रोफेसर समेत एक छात्र लापता

Comments
English summary
air force airlifted 81 people from kullu now again is on alert
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X