हाथरस न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हाथरस की बेटी की एक तरफ जल रही थी चिता, दूसरी तरफ ठहाके लगा रही थी पुलिस

Google Oneindia News

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती से गैंगरेप की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। 15 दिनों से मौत से जंग लड़ रही पीड़िता की मौत के बाद देशभर में गुस्सा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में पीड़िता को इंसाफ के लिए प्रदर्शन हुए। उधर, आरोप है कि पुलिस ने जबरन पीड़िता का अंतिम संस्कार भी कर दिया। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यह वीडियो आधी रात में उस वक्त का है, जब पीड़िता की चिता जल रही थी।

Recommended Video

Hathras Gangrape Case: पीड़िता की चिता जलती रही, Police खड़ी हंसती रही! | वनइंडिया हिंदी
hathras policeman smiling in front of victim cremation

एक तरफ जल रही थी पीड़िता की चिता, दूसरी तरफ ठहाके लगा रही थी पुलिस

वीडियो के मुताबिक, जब गैंगरेप पीड़िता की चिता जल रही थी, तब पुलिस के कई अधिकारी साइड में खड़े होकर बातें कर रहे थे और ठहाके लगा रहे थे। बता दें, हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती से 14 सिंतबर को गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। पीड़िता को हाथरस के बाद इलाज के लिए अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 28 सितंबर को हालत नाजुक होने पर पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था। 29 सिंतबर की सुबह पीड़िता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस पर जबरन अंतिम संस्कार कराने का आरोप

पुलिस ने मंगलवार की देर रात 2:40 बजे बिना किसी रीति रिवाज के पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। इस दौरान पीड़िता की मां पुलिस के आगे बिलखती रही और गिड़गिड़ाती रही कि वो बेटी को अपनी देहरी से हल्दी लगाकार विदा करेगी। घरवाले गुहार लगाते रहे, वो भीख मांगते रहे कि 15 मिनट के लिए बेटी के आखिरी दर्शन कर लेने दिए जाएं, लेकिन परिवार वालों की एक न सुनी गई और जबरन पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि भी पुलिस वालों ने ही दी। पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि जब उन लोगों ने बेटी का संस्कार करने से इनकार कर दिया तो पुलिस गुस्से में हो गई। पुलिस ने उन लोगों को धमकी दी, उनके घरवालों के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। कुछ लोगों को घर में बंद कर दिया गया तो कुछ डरकर अपने घरों में बंद हो गए।

हाथरस मामले में प्रियंका गांधी का सीएम योगी पर बड़ा हमला, पूछे ये तीन बड़े सवाल हाथरस मामले में प्रियंका गांधी का सीएम योगी पर बड़ा हमला, पूछे ये तीन बड़े सवाल

Comments
English summary
hathras policeman smiling in front of victim cremation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X