हाथरस न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हाथरस केस: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर सहित 500 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज, धारा 144 के उल्लंघन का आरोप

Google Oneindia News

हाथरस। हाथरस में सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और 400-500 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी और महामारी रोग अधिनियम में एफआईआर दर्ज की गई। बता दें, रविवार को चंद्रशेखर आजाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे। जबकि जिला प्रशासन धारा 144 और महामारी एक्ट के तहत महज पांच लोगों को ही जाने की अनुमति दी थी। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने उनके लिए 'वाई' सुरक्षा की मांग की थी।

Recommended Video

Hathras Case: Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad समेत 400 कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज | वनइंडिया हिंदी
hathras case FIR against Bhim Army chief Chandrashekhar and 500 other for violation section 144


चंद्रशेखर ने की थी सीएम योगी के इस्तीफे की मांग

बता दें, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद हाथरस मामले को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मुद्दे पर चंद्रशेखर आजााद योगी आदित्यनाथ पर भी कई बार हमला कर चुके हैं। दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान चंद्रशेखर ने कहा था "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब तक इस्तीफा नहीं देते हैं और न्याय नहीं मिलता है, तब तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा। मैं सुप्रीम कोर्ट से घटना का संज्ञान लेने की अपील करता हूं।"

'परिवार से मिलकर निकला हूं, स्तब्ध हूं'

चंद्रशेखर ने रविवार को परिवार से मुलाकात के बाद ट्वीट किया था, ''मैं हाथरस से अभी अपने परिवार से मिलकर निकला हूँ स्तब्ध हूं। मेरी बहन के मां और पिता जी दोनों रोते हुए एक ही बात बोल रहे थे कि बेटा हमें यहां से ले चलो। मेरे परिवार को डराया जा रहा है, मैं परिवार को साथ ले जाना चाहता हूं, लेकिन प्रशासन ने मना कर दिया, हम कल कोर्ट में अपील करेंगे।''

'सत्ता का इतना अहंकार ठीक नहीं योगी जी'

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद जयंत चौधरी और मीडिया पर लाठीचार्ज को लेकर भी चंद्रशेखर ने योगी सरकार पर हमला बोला था। ट्वीट करते हुए चंद्रशेखर ने कहा था, ''आज मीडिया के साथियों के साथ बदसलूकी व जयंत चौधरी जी पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज सरकार की निरंकुशता को दिखाता है। अपराधियों को संरक्षण देने वाली योगी सरकार विपक्षी नेताओं को पीड़िता का दुख बांटने भी नहीं दे रही है। सत्ता का इतना अहंकार ठीक नहीं योगी जी।''

हाथरस केस: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा- पीड़ित परिवार को 'Y' श्रेणी सुरक्षा मिले, नहीं तो अपने घर ले जाऊंगाहाथरस केस: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा- पीड़ित परिवार को 'Y' श्रेणी सुरक्षा मिले, नहीं तो अपने घर ले जाऊंगा

Comments
English summary
hathras case FIR against Bhim Army chief Chandrashekhar and 500 other for violation section 144
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X