हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सबसे धांसू भैंसा सुल्तान को मालिक ने 21 Cr में भी नहीं बेचा था, हरियाणा में रिकॉर्डधारी भैंस भी है

Google Oneindia News

हिसार। गाय-भैंस के मामले में हरियाणा देश के अन्य राज्यों से आगे माना जाता है। इसकी वजह है यहां बड़े-बड़े भैंसा या भैंस पालना-पोषना। यहां कैथल के एक पशुपालक का भैंसा "सुल्तान" अपने आकार की वजह से पूरे देश में प्रसिद्ध रहा..जिसे उसके मालिक ने 21 करोड़ रुपए की बोली लगने के बावजूद नहीं बेचा। इसी तरह दूध उत्पादन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली एक भैंस "सरस्वती" भी लोगों के बीच चर्चा का विषय रही है। हालांकि, इस भैंस को उसके मालिक ने 51 लाख रुपए में बेच दिया। मुर्राह नस्ल की इस भैंस ने 33.131 किलो दूध देकर पाकिस्तानी भैंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। यह भैंस हिसार जिले के लितानी के किसान सुखबीर सिंह ढांडा के पास थी। उसके बारे में सुखबीर सिंह ढांडा ने कहा, मुझे डर था कहीं कोई 'सरस्वती' को चुरा न ले, इसलिए मैंने उसे बेचने का सही फैसला लिया। वरना मैं उसे एक करोड़ रुपए में भी बेचने को तैयार नहीं था।'

सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस यहां है

सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस यहां है

सुखबीर सिंह ढांडा ने बताया कि, सरस्वती को मुझसे लुधियाना के पवित्र सिंह ने खरीदा। जिसके लिए पवित्र सिंह ने 51 लाख रुपए चुकाए। ढांडा बोले, 'हमारी धांसू भैंस के विदाई समारोह में 700 किसान शामिल हुए। कई लोग चाहते थे कि, मैं उसे न बेचूं और अपने ही पास रखूं। मगर, वह देश से बाहर तो नहीं गई है, अपने ही यहां के किसान ने खरीदा है।''

यूं तोड़ा था पाकिस्तानी भैंस का वर्ल्ड रिकॉर्ड

यूं तोड़ा था पाकिस्तानी भैंस का वर्ल्ड रिकॉर्ड

बकौल सुखबीर, ''हम सरस्वती को लेकर लुधियाना के जगरांव में डेयरी एंड एग्री एक्सपो में भाग लेने गए थे। वहां सरस्वती ने 33.131 किलो दूध दिया, जिस पर मुझे दो लाख रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया गया। उससे पहले सबसे अधिक दूध देने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की भैंस के नाम था, जिसने 32.050 किलो ग्राम दूध दिया था।'

एक लाख 30 हजार रुपए में खरीदा था सुखबीर ने

एक लाख 30 हजार रुपए में खरीदा था सुखबीर ने

सुखबीर सिंह ने आगे कहा, ''मैंने सरस्वती को करीब चार साल पहले बरवाला के खोखा गांव के किसान गोपीराम से एक लाख 30 हजार रुपए में खरीदा था। इसके बाद सरस्वती ने कई बच्चों को जन्म दिया। उसका दूध और सीमेन बेचकर एक लाख रुपए से अधिक की कमाई कर रहे थे।'

विदाई समारोह रखा, जिसमें 700 किसान शामिल हुए

विदाई समारोह रखा, जिसमें 700 किसान शामिल हुए

बता दें कि, अपनी भैंस को बेचने से पहले सुखबीर सिंह ने एक समारोह का आयोजन किया, जिसमें हिसार के अलावा राजस्थान, यूपी, पंजाब के करीब 700 किसान शामिल हुए। वहीं, सुखबीर सिंह ने बताया कि 'सरस्वती ने पिछले साल 29.31 किलो दूध देकर हिसार में फर्स्ट प्राइज जीता था।'

महज 1 एकड़ में संतरे लगाकर लाखों कमा रहा ये किसान, बताए जीरो बजट की जैविक खेती के गुरमहज 1 एकड़ में संतरे लगाकर लाखों कमा रहा ये किसान, बताए जीरो बजट की जैविक खेती के गुर

Comments
English summary
world record Murrah buffalo 'Saraswati' sold by Hisar farmer Sukhbir Singh Dhanda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X