हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कृषि कानूनों पर सरकार से नहीं हो पा रही सुलह, तो भैंस के आगे बीन बजाकर किया ऐसा प्रदर्शन

Google Oneindia News

जींद। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के विरोध-प्रदर्शन को आधे महीने से ज्यादा हो गया है। पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान राजधानी दिल्ली में सरकार से वार्ता कर अपनी मांगें पूरी कराने के प्रयास में जुटे हैं। हालांकि, अभी तक वार्ता सफल नहीं हो सकी है। सरकार ने कानून वापस लेने से मना कर दिया है। उधर, किसान संगठनों के नेता और विपक्षी पार्टियां इस बात पर अड़ गई हैं कि कानूनों को वापस लिया जाए। उनका कहना है कि, सरकार कोई बात नहीं मान रही। विरोध के इसी क्रम में जींद जिले में खापों ने भैंस के आगे हरियाणवी बीन बजाई। इससे उन्होंने यह जताने का प्रयास किया कि सरकार के आगे भी उनका आग्रह इसी तरह बेकार साबित हो रहा है।

Unique Protest By Protesters Against govt, Playing Bean In Front Of Buffalo

एक वृद्ध खाप नेता बोले कि, 'देखिए बीन बजाने से भैंस ने भी सिर हिला दिया। ऐसे ही सरकार कर रही है, शायद प्रधानमंत्री का भी सिर हिल जाए। उन्होंने कहा कि, इतने दिनों बाद भी सरकार ने 3 कानूनों को रद्द नहीं किया।" प्रदर्शन के दौरान गांव की महिलाएं भी काफी संख्या में मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि, "अब हर रोज ऐसे-ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे, ताकि सरकार कुछ समझे। महिलाओं ने कहा कि, मांगें नहीं मानी गईं तो गांव में घुसने वाले नेताओं का स्वागत जूतों से करेंगे। कुछ बोलीं कि, हमारे आदमी तो दिल्ली गए हुए हैं और गांव की जिम्मेदारी अब हम ने संभाल ली है।''

Unique Protest By Protesters Against govt, Playing Bean In Front Of Buffalo

किसान आंदोलनः जजपा की महिला नेता ने पद से दिया इस्तीफा, 4 साल की तनख्वाह भी किसानों को देंगीकिसान आंदोलनः जजपा की महिला नेता ने पद से दिया इस्तीफा, 4 साल की तनख्वाह भी किसानों को देंगी

गांव-गांव में हो रहीं पंचायतें
गौरतलब है कि, सूबे की खाप पंचायतें और कुछ निर्दलीय विधायक समेत विपक्षी दलों के नेता किसान संगठनों के समर्थन में डटे हुए हैं। किसानों के आंदोलन में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए फतेहाबाद में भी गांव-गांव पंचायतें हो रही हैं। अलग-अलग इलाकों के ग्रामीण पंचायतें करके दिल्ली कूच का फैसला ले रहे हैं। फतेहाबाद के समैण गांव में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पंजाब-हरियाणा के प्रदर्शनकारियों को समर्थन का ऐलान किया। इसी तरह भीमेवाला गांव, नांगला, नांगली, बिठमड़ा सहित कई गांवों में भी दिल्ली कूच का निर्णय लिया गया है।

Comments
English summary
Unique Protest By Protesters Against govt, Playing 'Bean' In Front Of Buffalo
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X