हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भिवानी की लोहारू विधानसभा में किसानों को आसानी से मिलेगा नहर का पानी, चल रहा है पुनर्निर्माण

Google Oneindia News

भिवानी। किसान आंदोलन के बीच हरियाणा सरकार लगातार किसानों के हित में फैसले ले रही है। गुरुवार को सरकार ने भिवानी की लोहारू विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न माइनरों व रजवाहों की पुनर्निर्माण के कार्यों पर 50 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस काम को रिकॉर्ड समय तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इस काम के लिए कई गांवों के किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया है।

manohar lal Khattar

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बताया है कि मीठी डिस्ट्रीब्यूटरी के नव निर्माण कार्य पर 10 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। मीठी डिस्ट्रीब्यूटरी का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि किसानों को खरीफ फसलों की बुआई के लिए सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में नहर का पानी उपलब्ध कराया जा सके। आमतौर पर इस काम में एक साल लग जाता है, लेकिन हरियाणा सरकार ने 31 मार्च तक इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

मिठी डिस्ट्रीब्यूटरी के नव निर्माण कार्य के पूरा होने के पश्चात गांव हरियावास, मंढोलीकला, मंढोलीखुर्द, गोपालवास, मिठी, मतानी, मोरका ,सिवाच तथा ढाणी भाकरा के किसानों को पर्याप्त मात्रा में नहर का पानी मिलेगा। कार्य की तत्परता को देखते हुए तीन भागों में बांटकर अलग-अलग एजेंसियों को टैंडर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 75 हजार 600 फुट लम्बाई निर्माण कार्य पर 20 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। सिवानी कैनाल का तीन बुर्जी तक पुनर्निर्माण करवाया जा चुका है। यह कार्य होने से 50 क्यूसेक पानी की बचत होगी।

Comments
English summary
The canal is being rebuilt in Bhiwani's Loharu assembly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X