हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा: भाजपा नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, कहा- पहले किसान हूं, उनके आंदोलन का हिस्सा बनूंगा

Google Oneindia News

सिरसा। नए कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुए किसान संगठनों के आंदोलन की खातिर सत्तारूढ़ भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के नेता भी सरकार के रूख से सहमत नहीं हैं। इस आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान करते हुए हरियाणा में पूर्व सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा के बेटे सुरेंद्र नेहरा पार्टी छोड़ दी है। सुरेंद्र नेहरा सिरसा में भाजपा के नामचीन नेता रहे हैं। आज उन्होंने खुद ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

support to farmers protest, Sirsa BJP leader surendra Nehra left party, said- Im a farmer first

इस्तीफे की कॉपी जारी करते हुए सुरेंद्र नेहरा ने कहा कि, हम किसानों के समर्थन में पार्टी छोड़े हैं। राजनेता से पहले हम भी किसान हैं। इसलिए, अब किसानों के समर्थन में उनके आंदोलन का हिस्सा बनेंगे।" नेहरा आगे बोले कि, हम चाहते हैं कि सरकार नरमी दिखाते हुए किसानों की मांगें मान ले। मोदी जी से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं, किंतु नए कानून बन जाने से किसानों को बहुत नुकसान सहना पड़ रहा है। आशंका है कि भविष्य में ये स्थिति और विकराल होती जाएगी। जो हुआ, उससे लगता है कि हमने भी भाजपा में रहकर पांच साल गंवाए हैं।"

हरियाणा: किसान संगठनों का आंदोलन रोकने के लिए भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने भारी पुलिस-जाब्ता तैनात कराया, आंसू गैस मारी गईहरियाणा: किसान संगठनों का आंदोलन रोकने के लिए भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने भारी पुलिस-जाब्ता तैनात कराया, आंसू गैस मारी गई

सुरेंद्र नेहरा ने बिजली मंत्री रंजीत सिंह पर भी निशाना साधा। रंजीत का नाम लिए बिना नेहरा बोले- "जिन्होंने किसानों के नाम पर चुनाव जीता, वो अब किसानों के समर्थन में नहीं आ रहे। बहुत से नेता किसानों के नाम पर चुनाव लड़े थे। उन्हें किसानों के हक की आवाज उठानी चाहिए।"

support to farmers protest, Sirsa BJP leader surendra Nehra left party, said- Im a farmer first
बता दिया जाए कि, सूबे की खाप पंचायतें और कुछ निर्दलीय विधायक भी किसान संगठनों के दिल्ली-कूच का समर्थन कर चुके हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की सलाहकार कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला तो लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं। पिछले दिनों ही सुरजेवाला ने कहा कि, सरकार किसानों के हित के कृषि कानूनों के बजाए काले कानून लाई है। जिसका हम प्रखर विरोध करते हैं। हमारी मांग है कि, मोदी तीनों काले कानूनों को सस्पेंड करने की घोषणा करें।'
Comments
English summary
support to farmers protest, Sirsa BJP leader surendra Nehra left party, said- I'm a farmer first
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X