हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा: WhatsApp के जरिए मिलेगा 11वीं में एडमिशन, नहीं जमा करनी होगी फीस

Google Oneindia News

हरियाणा। कोरोना महामारी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है। 10वीं पास कर 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए अब बच्चों को स्कूल जाने की जरूर नहीं है, बल्कि यह प्रकिया ऑनलाइन ही चलेगी। बच्चों को स्कूल के प्रिंसिपल को व्हॉट्सऐप के जरिए अपनी 10वीं कक्षा की मार्कशीट और अपनी डीटेल भेजनी होगी। इसके बाद बच्चे का एडमिशन कंफर्म हो जाएगा। बच्चों को फिलहाल कोई फीस जमा करने की आवश्यकता भी नहीं है।

students can enroll in class 11th through WhatsApp In Haryana

घर में रहते हुए मिल जाएगा 11वीं में एडमिशन

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा, "छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार की इस पहल के अनुसार, छात्रों को अपने घरों में रहते हुए 11वीं कक्षा में प्रवेश मिलेगा।" शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय केंद्रीय गृह एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लिया है। इससे शारीरिक व सामाजिक दूरी बनी रहेगी। 10वीं में पास होने वाले विद्यार्थियों को स्कूल भी नहीं आना पड़ेगा, घर बैठे-बैठे उनका 11वीं कक्षा में दाखिला हो जाएगा। सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि माना है।

शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दी बधाई

शिक्षा मंत्री ने बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा के दसवीं कक्षा के छात्रों को उनके बेहतरीन परिणामों के लिए बधाई दी। इस बार नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.59 प्रतिशत रहा है, जबकि वर्ष 2019 में यह 57.39 प्रतिशत और वर्ष 2018 में 51.15 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम में लगातार सुधार हो रहा है। शिक्षा मंत्री ने टॉप करने वाले सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा, फेल व कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थियों को हताश होने के बजाए मन में यह संकल्प लेना चाहिए कि वे अगली बार अधिक मेहनत कर अच्छे नंबरों से पास होंगे। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक, अभिभावक अपने परिवार का ध्यान रखते हुए बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई पर ध्यान दें। शिक्षक अपनी-अपनी कक्षा के छात्रों के संपर्क में रहें।

हरियाणा में तीन किलोमीटर की दूरी तक धरती फटी, लोग बोले- राम जाने ये क्या हुआहरियाणा में तीन किलोमीटर की दूरी तक धरती फटी, लोग बोले- राम जाने ये क्या हुआ

Comments
English summary
students can enroll in class 11th through WhatsApp In Haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X