हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सोनीपत: 2 सिपाहियों की हत्या मामले में खुलासा, 2 महिलाओं संग हत्यारे खुले में पी रहे थे शराब

Google Oneindia News

सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत जिले के बुटाना इलाके में गश्ती करते 2 पुलिसकर्मियों की सोमवार रात हत्या हो गई। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि, सार्वजनिक स्थल पर कार में शराब पीने से टोकने पर कार सवार 6 लोगों ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले किए थे। उसके बाद स्पेशल पुलिस अधिकारी (एसपीओ) कप्तान सिंह और कॉन्स्टेबल रविंद्र गोहाना-जींद रोड पर मंगलवार तड़के मृत पड़े मिले।

सोनीपत में पुलिसकर्मियों की हत्या का मामला

सोनीपत में पुलिसकर्मियों की हत्या का मामला

सोनीपत पुलिस की ओर से बताया गया है कि, वारदात के 15 घंटों के भीतर हत्यारोपियों का पता कर लिया गया था। उनमें एक शातिर बदमाश अमित पुत्र राजकुमार निवासी अजमेर बस्ती जींद मुठभेड के दौरान ढेर कर दिया गया। वहीं, दूसरा बदमाश सन्दीप पुत्र जोगिन्द्र निवासी नाडा हाल राम नगर शहर जींद गिरफ्तार कर लिया गया है।

कुल छह आरोपी, जिनमें ​दो महिलाएं

कुल छह आरोपी, जिनमें ​दो महिलाएं

कुल मिलाकर छह लोग इस वारदात में शामिल थे। जिनमें से दो महिलाएं बताई जा रही हैं। जिन्हें भी पकड़ने की कार्रवाई जारी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, वारदात के दूसरे रोज यानी कि मंगलवार शाम को कार की पहचान के साथ ही जींद से एक आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस अमित को पकड़ने गई थी, जो मुठभेड में मारा गया। हालांकि, उसका साथी विकास वहां से बच निकला था।

हत्यारोपियों से मुठभेड़ में 4 सिपाही जख्मी

हत्यारोपियों से मुठभेड़ में 4 सिपाही जख्मी

पुलिस के मुताबिक, शातिर बदमाशों से मुठभेड़ में कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। उन बदमाशों में आरोपी अमित ही था,​ जिसने पुलिस टीम पर हमला किया और पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई। उसके बाद गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसके खिलाफ छह से सात आपराधिक मामले दर्ज थे। अमित से मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम में शामिल दो इंस्पेक्टरों समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

VIDEO: ट्रक ने 2 कार, 2 बाइकें और टैंपो रौंद डाले, RTO इंस्पेक्टर की मौत, फैमिली जख्मीVIDEO: ट्रक ने 2 कार, 2 बाइकें और टैंपो रौंद डाले, RTO इंस्पेक्टर की मौत, फैमिली जख्मी

इस तरह दिया था वारदात को अंजाम

इस तरह दिया था वारदात को अंजाम

सोनीपत के एसएसपी जश्नदीप रंधावा ने बताया कि, जिन लोगों (अमित शामिल) से विवाद हुआ, वो शराब पी रहे थे। वो सोमवार की शाम जींद से चले थे, उन्होंने शराब खरीदी और फिर खाना लिया। फिर, बुटाना पहुंचकर कार में शराब पी। तभी बाइक सवार गश्ती दल के 2 पुलिसकर्मियों ने उन्हें टोका। इस पर अमित और उसके साथियों ने दोनों पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मियों की जान चली गई।

Comments
English summary
Sonipat policeman murder case revealed, they were on patrol duty, killed by drunken-men in night
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X