हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सोनाली फोगाट थप्पड़कांड: दोनों तरफ से हुईं FIR, गिरफ्तारी किसी की नहीं, बिश्नोई ने CM से पूछा- क्या भाजपा नेताओं के लिए अलग कानून हैं?

Google Oneindia News

हिसार। भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट द्वारा हिसार में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को थप्पड़ और सैंडिल से पीटे जाने के बाद दोनों तरफ से क्रॉस एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। एक एफआईआर पिटाई सह चुके सेक्रेटरी (सरकारी कर्मचारी) की ओर से लिखवाई गई है, वहीं दूसरी सोनाली पक्ष की ओर से। हालांकि, अभी तक पूरे मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। हिसार स्थित मार्केट मंडी कमेटी के कर्मचारियों, आढ़त एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल के साथ ही कांग्रेस पार्टी के नेता सोनाली की गिरफ्तारी चाहते हैं, वहीं सोनाली और उनके समर्थक भाजपाई नेता फोगाट को सही ठहरा रहे हैं।

क्या कहना है दोनों पक्षों का?

क्या कहना है दोनों पक्षों का?

सोनाली का कहना है कि, 'उक्त कमेटी कर्मी ने अपशब्द कहे थे, इसलिए मैंने उसे पीटा। वो कर्मी खुद कुबूल कर चुका है कि उसने गलत भाषा इस्तेमाल की थी।'
उधर, एक लिखित बयानात के बारे में पिटने वाले मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह का कहना है कि 'मुझ पर दवाब बनाकर सोनाली ने अपना पसंदीदा बयान लिखवा लिया। मैं बेकसूर हूं। सोनाली के समर्थकों ने भी मेरे साथ मारपीट की थी।''

सोनाली फोगाट पर बोले सुरजेवाला- इससे शर्मनाक बात नहीं हो सकतीसोनाली फोगाट पर बोले सुरजेवाला- इससे शर्मनाक बात नहीं हो सकती

Recommended Video

Sonali Fogat मामले पर Congress ने BJP को घेरा, CM Manohar Lal Khattar से पूछे सवाल | वनइंडिया हिंदी
कल क्या हुआ था दोनों के बीच?

कल क्या हुआ था दोनों के बीच?

ज्ञातव्य है कि, हरियाणा में हिसार के बालसमंद में मंडी मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी और सोनाली के बीच कहासुनी हुई थी। यह घटना बीते रोज यानी शुक्रवार दोपहर की है। जहां से सोनाली द्वारा सेक्रेटरी को थप्पड मारे जाने और फिर सैंडिल से पीटने के वीडियो वायरल हुए। इस मामले में मार्केट कमेटी के सचिव ने मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने जैसी धाराओं में केस दर्ज करवा रखा है। जबकि सोनाली ने भी सचिव के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने व छूने की कोशिश का आरोप लगाते हुए शिकायत दे रखी है।

सोनाली फोगाट के चप्पल कांड पर बोलीं SI अल्का- मैं होती तो तुमको तुम्हारी औकात दिखा देतीसोनाली फोगाट के चप्पल कांड पर बोलीं SI अल्का- मैं होती तो तुमको तुम्हारी औकात दिखा देती

कांग्रेस ने सत्ताधारी भाजपा को घेरा

कांग्रेस ने सत्ताधारी भाजपा को घेरा

बहरहाल, प्रदेशभर में इस मामले पर मार्केट कमेटी के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं और सोनाली की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस भी खुलकर भाजपा को आड़े हाथ ले रही है। कांग्रेस के आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई का कहना है कि, सोनाली को तत्काल सलाखों के पीछे भेजा जाए।'

CM मनोहर लाल खट्टर जवाब दें

CM मनोहर लाल खट्टर जवाब दें

सोनाली की गिरफ्तारी न होने पर बिश्नोई ने आज सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया- ''इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक सोनाली फोगाट को गिरफ्तार नहीं किया गया। क्या भाजपा नेताओं के लिए क़ानून अलग हैं? मनोहर लाल खट्टर जवाब दें। कर्मचारियों के खिलाफ बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।''

Comments
English summary
Sonali Phogat Slap Case: FIR Filed both sides, but no action so far, congress target on BJP Govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X