हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सोनाली फोगाट द्वारा कर्मी को पीटे जाने के बाद व्यापार मंडल और आढ़तिए जुटे, कहा- उसे जेल भेजो

Google Oneindia News

हिसार। भाजपा की टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट द्वारा सरकारी कर्मचारी को सैंडिल से पीटे जाने के बाद सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस, हिसार मार्केट मंडी के कर्मचारी, आढ़त एसोसिएशन और व्यापार मंडल सोनाली के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हरियाणा के कई जिलों में मार्केट मंडी के कर्मचारी लामबंद हो रहे हैं। चरखी दादरी में मार्केट कमेटी के कार्यालय पर ताला जड़कर कर्मचारियों ने सोनाली फोगाट के प्रति रोष जताया। धरने पर बैठे लोगों ने सोनाली को गिरफ्तार करने की मांग की।

Recommended Video

VIDEO: भाजपा की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, चांटे भी मारे
अनिश्चितकालीन धरने का अल्टीमेटम दिया

अनिश्चितकालीन धरने का अल्टीमेटम दिया

आढ़त एसोसिएशन के प्रधान रामकुमार रिटोलिया ने कहा कि अगर सरकार ने सोनाली फोगाट और उसके समर्थकों को गिरफ्तारी नहीं किया तो प्रदेशभर में हड़ताल करेंगे। रिटोलिया बोले कि, 'भाजपा सोनाली को पार्टी से निष्कासित करे। अन्यथा हम सभी मंडियों में ताला लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे और मार्केट कमेटी कार्यालय के कर्मचारियों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।''
इस प्रकार कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरने का अल्टीमेटम दिया।

भाजपा की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटाभाजपा की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा

'सोनाली फोगाट को पार्टी से निकाले भाजपा'

'सोनाली फोगाट को पार्टी से निकाले भाजपा'

एक वृद्ध कर्मचारी बोला- ''मार्केट कमेट के सचिव को सैंडिल से पीटे जाने को लेकर हम सब एकजुट हो रहे हैं। सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी नहीं हुई और उसे भाजपा ने पार्टी से निष्कासित नहीं किया तो प्रदेश भर की मंडियों पर ताला लग जाएगा। फिर बड़े आंदोलन को सरकार भुगतेगी।' इस मर्तबा धरने की अगुवाई कमेटी सचिव सुरेश खोखर ने की। उन्होंने खुद प्रदर्शन करते हुए सोनाली फौगाट व उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग की।

आढ़त एसोसिएशन व व्यापार मंडल एकजुट

आढ़त एसोसिएशन व व्यापार मंडल एकजुट

कर्मचारियों ने कहा कि सरकारी कर्मचारी के साथ भाजपा नेत्री ने गुंडों के साथ मिलकर मारपीट की है। ऐसे में कर्मचारी अपना कार्य कैसे कर सकता है, इस मामले में सोनाली फोगाट व उसके साथी गुंडों की गिफ्तारी हो। अन्यथा मार्केट कमेटी कार्यालय बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। वहीं, उनके प्रदर्शन को आढ़त एसोसिएशन व व्यापार मंडल ने समर्थन दिया।

थप्पड़ कांड: बीजेपी नेता और TikTok स्टार सोनाली फोगाट के खिलाफ दर्ज हुआ केसथप्पड़ कांड: बीजेपी नेता और TikTok स्टार सोनाली फोगाट के खिलाफ दर्ज हुआ केस

कांग्रेस ने भी बोला करारा हमला

कांग्रेस ने भी बोला करारा हमला

उधर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा को आड़े हाथों लिया। सोनाली फोगाट के वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि एक अहंकारी मुख्यमंत्री और एक उनकी चहेती भाजपा नेत्री को देखिए किस प्रकार की अहंकारी, तानाशाह व तालिबानी सरकार खट्टर साहब आप चला रहे हैं? क्या हरियाणा के सरकारी कर्मचारी अब भाजपा के नेताओं के थप्पड़ खाने के लिए हैं? क्या हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को भाजपा के कार्यकर्ता जाकर पीट कर आएंगे? बेइज्जत करके आएंगे? हरियाणा के कर्मचारियों का कोई मान सम्मान नहीं बचा? उनकी कोई सुरक्षा नहीं बची?

सोनाली फोगाट के चप्पल कांड पर बोलीं SI अल्का- मैं होती तो तुमको तुम्हारी औकात दिखा देतीसोनाली फोगाट के चप्पल कांड पर बोलीं SI अल्का- मैं होती तो तुमको तुम्हारी औकात दिखा देती

सुरजेवाला बोले- इससे शर्मनाक बात नहीं हो सकती

सुरजेवाला बोले- इससे शर्मनाक बात नहीं हो सकती

सुरजेवाला ने आगे कहा कि, इस प्रकार की भाजपा नेताओं के ख़िलाफ़ अगर खट्टर साहब आपने कार्रवाई नहीं की, तो साबित हो जाएगा कि यह भाजपा नेत्री व नेता मुख्यमंत्री के इशारे पर सरकारी कर्मचारियों पर हमला बोल रहे हैं, जो जनता की सेवा कर रहे हैं। आप वातानुकूलित कमरों में बंद बैठे हैं और जो लोग सेवा कर रहे हैं उनके ऊपर आप के नेता और नेत्री गाली-गलौज और हमला कर रहे हैं। इससे शर्मनाक बात मुख्यमंत्री के लिए हो ही नहीं सकती।'

सोनाली क्या बोलीं?

सोनाली क्या बोलीं?

उधर, मार्केट कमेटी के सचिव को पीटने के बाद ट्रोल होने पर सोनाली फोगाट लगातार सफाई दे रही हैं। सोनाली का कहना है कि,'उस सरकारी कर्मचारी ने मेरे साथ गलत तरीके से बात की।उसने अभद्र शब्द इस्तेमाल किए, इसलिए मैंने उसे सैंडिल मारीं।'

फोगाट 2019 में हारी थीं विधानसभा का चुनाव

फोगाट 2019 में हारी थीं विधानसभा का चुनाव

सोनाली फोगाट वही महिला हैं, जो टिकटॉक वीडियो बना-बनाकर पॉपुलर हुई थीं। टिकटॉक पर उनके बहुत फॉलाअर्स हैं। वर्ष 2019 में सोनाली हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं। कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने उन्हें हराया था। तब से वो फिर वीडियो बनाने लगीं।

आए रोज वायरल होते हैं उनके वीडियो

आए रोज वायरल होते हैं उनके वीडियो

सोशल मीडिया पर आए रोज सोनाली के वीडियो देखे जाते हैं। वह अपनी स्टाइल दिखाते हुए वीडियो अपलोड करती हैं। बहरहाल, उनके द्वारा सरकारी कर्मचारी के साथ की गई हरकत पर लोग उन्हें फेसबुक-ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं। कई लोग यह भी कह रहे हैं कि यह सब सोनाली ने पब्लिक स्टंट के तौर पर किया। वहीं, ज्यादातर लोग उन्हें सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं। यहां तक कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी मामले की जांच कर कार्रवाई कराने की बात कही है।

Comments
English summary
Sonali Phogat controversy: Mandi workers and trade union On strike against BJP woman leader & Tiktok Star Sonali fogat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X