फरीदाबाद में छह साल की बच्ची से रेप, गंभीर हालत में एम्स में भर्ती
नई दिल्ली। हरियाणा के फरीदाबाद में एक छह साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। बच्ची को उसके घर के सामने से उठाया गया और खाली पड़े एक मकान में रेप किया गया। इससे पहले कि आरोपी फरार होता बच्ची के चीखने की आवाज पर कुछ लोग वहां पहुंच गए और उसे दबोच लिया। बच्ची को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है। आरोपी को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया गया है। घटना फरीदाबाद के सारन थाना क्षेत्र के उत्तम नगर इलाके की है।

दुकान पर जाने को निकली थी बच्ची
मंगलवार रात करीब 9 बजे छह साल की बच्ची दुकान से कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान युवक ने बच्ची को उठाया और पास में ही एक खाली पड़े मकान में ले जाकर उससे रेप किया। दूसरी तरफ बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजन बाहर निकलकर उसे ढूंढ़ने लगे। खाली मकान से किसी ने बच्ची की चीख सुनी तो लोग उधर दौड़े, जहां लोगों ने युवक को बच्ची के साथ दुष्कर्म करते पाया। लोगो ने आरोपी को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

नशे में था आरोपी
थाना सारन के एसएचओ ने बताया है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी राजेश को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि नशे का आदि है और नशे की हालत में ही उनसे बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट के बाद अगर जरूरत हुई तो एफआईआर में और भी धाराएं जोड़ी जाएंगी।

लोगों में घटना को लेकर गुस्सा
एम्स में लड़की इलाज चल रहा है। पूर्व विधायक कुमारी शारदा राठौर व पूर्ण मंत्री शिवचरण लाल शर्मा भी बच्ची का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। लोगों ने घटना को लेकर सड़क भी जाम की। बाद में पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
ये भी पढ़ें- मां के आंचल से लिपटकर सोई थी बच्ची, सुबह इस हाल में देखकर सन्न रह गया परिवार
ये भी पढ़ें- होटल में अंतरंग मिले जोड़े, मायके आई दो बच्चों की मां भी थी
अधिक हरियाणा समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!