हरियाण में एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल, इन क्लास के बच्चों को जाने की इजाजत
नई दिल्ली, 25 जनवरी: पूरे देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है, जहां रोजाना 2.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इस बार गंभीर मरीजों और रोजाना के मौत का आंकड़ा कम है। जिस वजह से अब राज्य सरकारों ने ढील देनी शुरू कर दी है। इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार ने भी स्कूलों को खोलने का ऐलान कर दिया। हालांकि अभी सभी क्लास के बच्चों को फिजीकल क्लास के लिए नहीं बुलाया जाएगा।

राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि सरकार ने विचार-विमर्श के बाद स्कूलों को खोलने का मन बनाया है। अभी 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खुल रहे हैं, बाकी बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास चलती रहेगी। जल्द ही शिक्षा विभाग इस बारे में विस्तृत आदेश जारी करेगा। मंत्री के बताया कि आगे की स्थिति को देखते हुए अन्य क्लास को लेकर फैसला होगा।
दिल्ली में सामने आए कोरोना के 6,028 नए मामले 31 लोगों की मौत, मुंबई में भी मिले 1815 नए केस
हरियाणा में कितने केस?
मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में सोमवार को 6007 नए केस सामने आए। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,14,826 हो गई है। इसके अलावा 17 मरीजों की मौत हुई, जिससे जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा 10,194 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुग्राम जिले में सर्वाधिक 2057 नये मरीज मिले हैं।