हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: जानिए, सोनीपत सीट के बारे में

Google Oneindia News

Recommended Video

Haryana Assembly Elections: जानिए Sonipat Seat के सियासी समीकरण । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही सियासी घमासान तेज होने लगा है। बात करें सोनीपत विधानसभा सीट की यहां मुख्य मुकाबला प्रदेश में सत्ता संभाल रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच है। वहीं इंडियन नेशनल लोकदल के साथ-साथ इस बार दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी भी मजबूत दावेदारी करती नजर आ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो सोनीपत विधानसभा सीट पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की थी, दूसरे नंबर कांग्रेस रही थी। हालांकि, इस बार के चुनाव में कौन बाजी मारेगा और कैसा है इस सीट का सियासी समीकरण, जानिए...

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: जानिए, सोनीपत सीट के बारे में

सोनीपत विधानसभा क्षेत्र का हाल
सोनीपत विधानसभा सीट सोनीपत जिले के अंतर्गत आती है। ये सोनीपत लोकसभा सीट का हिस्सा है। सोनीपत लोकसभा सीट के अंतर्गत नौ विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें से छह सीटें गन्नौर, राई, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना और बरौदा सोनीपत जिले में आती हैं, जबकि तीन विधानसभा सीटें जींद, जुलाना और सफीदों जींद जिले में लगती हैं। यह पहले स्वर्णप्रस्थ (गोल्डन सिटी) के रूप में जाना जाता था। 1972 में सोनीपत को रोहतक से अलग करके नया जिला बना दिया गया। एटलस साइकिल का कारखाना आने के साथ ही इस शहर में औद्योगिक विकास शुरू हो गया। 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार, सोनीपत विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या 7,40,644 थी।

2014 चुनाव में सोनीपत सीट का चुनावी हाल
सोनीपत विधानसभा सीट के चुनावी हाल पर नजर डालें तो 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार कविता जैन ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी। वो लगातार दूसरी बार इस सीट से विधायक बनीं। कविता जैन को इस चुनाव में 56,832 वोट मिले थे, वहीं उनका वोटिंग प्रतिशत 45.80 फीसदी रहा था। दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार देवराज दीवान को 31,022 वोट मिले थे। उनका वोटिंग प्रतिशत 25 फीसदी रहा था। इस सीट पर तीसरा स्थान आईएनएलडी उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार ने हासिल किया। उन्हें 29,826 वोट मिले और उनका वोटिंग प्रतिशत 24 फीसदी था।

पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों पर एक नजर
2009 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोनीपत विधानसभा सीट पर बीजेपी को ही जीत मिली थी। बीजेपी उम्मीदवार कविता जैन ने कांग्रेस उम्मीदवार अनिल कुमार ठक्कर को करीब ढाई हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी। 2009 में बीजेपी उम्मीदवार कविता जैन को 37,954 वोट जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अनिल कुमार ठक्कर को 35,297 वोट मिले थे। 2005 में इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल कुमार ठक्कर ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2000 और 1996 में देवराज दीवान ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।

हरियाणा में 21 को वोटिंग, 24 को नतीजे
हरियाणा विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम पर नजर डालें तो प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर ही एक ही चरण में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया। इस बार 21 अक्टूबर को प्रदेश की सभी सीटों पर एक साथ मतदान होगा। वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। अब देखना होगा इस बार विधानसभा चुनाव में कौन-किस पर भारी पड़ेगा ये तो चुनाव नतीजों के बाद ही साफ होगा, फिलहाल प्रदेश में सियासी पारा जरूर चढ़ गया है।

Comments
English summary
Profile of Sonipat legislative assembly of Haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X