हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'महिला मैनेजर को हमसे और एसएचओ से संबंध बनाने भेजो वरना मंथली 20 हजार दो', होमगार्ड गिरफ्तार

Google Oneindia News

पंचकूला। हरियाणा में पंचकूला के एमडीसी थाना प्रभारी और होमगार्ड के खिलाफ सैलून मालिक ने अवैध वसूली व ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पीड़ित के मुताबिक, होमगार्ड हर महीने दस हजार रुपए लेकर जाता था और इस बार बीस हजार देने की मांग कर रहा था। जब पीड़ित ने देने से इनकार किया तो उसने अभद्र व्यवहार करते हुए महिला मैनेजर को संबंध बनाने के लिए भेजने की बात कह दी। पीड़ित का आरोप है कि फोन पर एसएचओ ने भी महिला मैनेजर को आने को कहा। पीड़ित ने इस मामले से संबंधित वीडियो भी पुलिस के सामने पेश किया जिसके बाद होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है और एसएचओ के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई करने की बात अधिकारी कह रहे हैं।

वसूली करने सैलून पहुंचा होमगार्ड

वसूली करने सैलून पहुंचा होमगार्ड

सैलून के मालिक पंकज ने एमडीसी थाने में दी हुई तहरीर में लिखा है कि थाना प्रभारी की ओर से होमगार्ड जशनदीप हर महीने 10 हजार रुपए ले जाता था। इस बार भी मालिक ने होमगार्ड को दस हजार ही दिए तो उसने कहा कि अब 20 हजार हर महीने देने पड़ेंगे क्योंकि बाकी सब इतना ही देते हैं। इस पर सैलून मालिक ने कहा कि वह दो नंबर का काम नहीं करता इसलिए इतने पैसे नहीं दे सकता। इतना सुनने के बाद होमगार्ड बदसलूकी करने लगा और महिला मैनेजर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनसे हमारा और एसएचओ का संबंध बनवाओ तो हर महीने पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे।

एसएचओ पर अभद्रता का आरोप

एसएचओ पर अभद्रता का आरोप

सैलून मालिक पंकज शर्मा का आरोप है कि होमगार्ड ने इसके बाद एसएचओ को फोन किया और उससे व महिला मैनेजर से एसएचओ की बात कराई। महिला मैनेजर से एसएचओ ने शाम को डॉल्फिन चौक पर मिलने के लिए कहा। होमगार्ड ने सैलून में ही महिला मैनेजर से बदसलूकी करनी शुरू कर दी। पीड़ित मालिक का कहना है कि सबूत के तौर पर उसके पास होमगार्ड के वीडियो और ऑडियो हैं। उसके पास होमगार्ड के पैसे गिनते हुए वीडियो भी हैं। पंकज ने थाना प्रभारी और होमगार्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उनको बर्खास्त करने की मांग की है।

एसीपी ने मामले पर कहा

एसीपी ने मामले पर कहा

एसीपी विजय देशवाल ने इस मामले पर कहा है कि जांच की जा रही है, जांच पूरी होते ही कार्रवाई की जाएगी। सैलून मालिक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर होमगार्ड को वीडियो के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ रविकांत का फोन बंद आ रहा है। पीड़िता मैनेजर के बयान के आधार पर उनके खिलाफ भी जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

पांचवीं मंजिल से नीचे गिरी आठ महीने की बच्ची को लगी मामूली चोट, कैसे बची जानपांचवीं मंजिल से नीचे गिरी आठ महीने की बच्ची को लगी मामूली चोट, कैसे बची जान

Comments
English summary
Policeman arrested for demanding relation with female manager
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X