हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा: कार से 200 मीटर घसीटे गए स्पेशल पुलिस ऑफिसर जोगेंद्र सिंह की मौत, 3 जून से कोमा में थे

हरियाणा: कार से 200 मीटर घसीटे गए स्पेशल पुलिस ऑफिसर जोगेंद्र सिंह की मौत, 3 जून से कोमा में थे

Google Oneindia News

पानीपत। हरियाणा में पानीपत के जाटल रोड आठ मरला चौक पर 3 जून की सुबह करीब 9:35 बजे एक बदमाश द्वारा स्पेशल पुलिस ऑफिसर जोगेंद्र सिंह को निशाना बनाया गया था। बदमाश उन्हें कार के बोनट पर 200 मीटर तक ले गया था और सिर के बल गिरने से जोगेंद्र सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। वो कोमा में चले गए थे। अब उन्होंने दम तोड़ दिया है। वहीं, उस घटना के 5 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई है।

कोमा में गए एसपीओ जोगेंद्र सिंह नहीं रहे

कोमा में गए एसपीओ जोगेंद्र सिंह नहीं रहे

प्रेम अस्पताल की ओर से स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) जोगेंद्र सिंह के बारे में बताया गया कि, 37 वर्षीय जोगिंद्र सहरावत (हाल का पता सौंधापुर) ने सोमवार की शाम करीब 5 बजे दम तोड़ा। वहीं, मॉडल टाउन चाैकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि जोगेंद्र की लाश को मॉर्चरी में भिजवा दिया गया। जिसके उपरांत आज उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की गईं। बता दें कि, जोगिन्द्र इन दिनों सौंदापुर चौक पर रहते थे। वह पलड़ी गांव के रहने वाले थे। घर पर उनके एक 14 साल का बेटा अमन है। पत्नी हाउसवाइफ है।

एक ई-रिक्शा चालक दिलखुश की भी जान खतरे में

एक ई-रिक्शा चालक दिलखुश की भी जान खतरे में

3 जून की सुबह जब जोगेंद्र टोल नाके पर एक कार को रोक रहे थे तो उसमें सवार बदमाश उन्हें घसीटते हुए ले गया था। इस दौरान घटना में एक ई-रिक्शा चालक दिलखुश भी गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें बचाने के लिए डॉक्टरों को उनकी एक टांग काटनी पड़ी। दिलखुश के भाई सुधीर ने बताया कि रविवार सुबह करीब ढाई घंटे चले ऑपरेशन में डॉक्टर ने दाहिना पैर घुटने से नीचे का काट दिया। वहीं, दूसरे पैर में भी फ्रैक्चर है।

दिल्ली रेफर किए गए थे, फिर वापस प्रेम अस्पताल लाए गए

दिल्ली रेफर किए गए थे, फिर वापस प्रेम अस्पताल लाए गए

जोगेंद्र के परिजनों के मुताबिक, घटना के बाद से ही जोगेंद्र कोमा में थे और दो दिन पहले उनको प्रेम अस्पताल से दिल्ली रेफर कर दिया था। उसके बाद उनको वापस प्रेम अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं, उनकी मौत हुई।

कैथल के 22 साल के फौजी ने रोहतक में गर्लफ्रेंड के घर फांसी लगाई, दिल्ली में करता था ड्यूटीकैथल के 22 साल के फौजी ने रोहतक में गर्लफ्रेंड के घर फांसी लगाई, दिल्ली में करता था ड्यूटी

5 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई

5 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। विडंबना यह है कि, अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Comments
English summary
Panipat: injured SPO jogendra singh died, He was dragged 200 meters on car bonnet by an Robbery Accused
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X