हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा में 24 फरवरी से पहले होंगे पंचायती राज चुनाव, प्रदेश में बनी हैं 200 नई पंचायतें

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा में पंचायती राज चुनाव की तारीखों के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। राज्य में पंचायती चुनाव 24 फरवरी से पहले ही आयोजित कराए जाएंगे।इस बारे में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी है। डिप्टी सीएम के मुताबिक, 24 फरवरी से पहले ही हरियाणा में पंचायती चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

Dushyant singh chautala

मौजूदा पंचायतों का कार्यकाल 24 फरवरी को हो रहा पूरा

चुनाव के समय के बारे में ऐलान करते हुए चौटाला ने बताया कि इस बार 200 नई पंचायतें बनी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के पंचायती राज संस्थाओं, जिला परिषद, ब्लॉक समिति और ग्राम पंचायतों के चुनाव को समय पर संपन्न कराने की तैयारियां काफी तेजी से जारी हैं। आपको बता दें कि राज्य में 24 फरवरी को मौजूदा पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा, इसलिए उससे पहले ही चुनाव संपन्न कराने पर जोर दिया जा रहा है।

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने सौंपी चुनाव चिन्ह की सूची

फिलहाल, हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला परिषद, ब्लॉक समिति और सरपंच व पंचों के चुनाव चिन्हों की लिस्ट जिला विकास एवं पंचायती विभाग कार्यालय को भेज दी है। जानकारी के मुताबिक, इस बार जिला परिषद के 42, ब्लॉक समिति के 30, सरपंच के 30 और पंच के 18 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं, लेकिन फिलहाल ये तय नहीं हुआ है कि किन गांव में महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित होंगी।

मोदी-शाह से मिलकर लौटे हैं चौटाला

इस दौरान कृषि कानूनों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जजपा में इन कानूनों पर किसी तरह के मतभेद नहीं हैं। पूरी पार्टी किसानों के हित का सोचती है और पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता किसानों के साथ हैं। आपको बता दें कि दुष्यंत चौटाला हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर चंडीगढ़ लौटे हैं।

Comments
English summary
Panchayat election in haryana before 24th Feb 2021
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X