हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

टॉयलेट गंदा कर देते हैं सास-ससुर, नवविवाहिता बोली- अलग से शौचालय बनवाओ नहीं तो दो तलाक

Google Oneindia News

जींद। हरियाणा के जींद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, यहां एक नवविवाहिता ने अपने पति से अलग शौचालय बनवाने की मांग की है। शौचालय नहीं बनवाने पर उसने पति से तलाक मांगा है। तो वहीं, पति ने बताया कि उनका 100 गज का मकान है। दूसरा शौचालय बनाने की उसमें जगह नहीं है।

Newlywed woman demands to construct separate toilet in Jind district of Haryana

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, मामला जींद जिले के नरवाना की चमेला कॉलोनी का है। यहां महिला थाने में बूढ़ाबाबा बस्ती की एक नवविवाहिता ने शिकायत की थी कि उसके घर में एक शौचालय है। उसको सास-ससुर उसे गंदा कर देते हैं। वह क्यों उसे साफ करे। उसने अपने पति को बार-बार अलग शौचालय बनाने की बात कही रही है लेकिन वो मान नहीं रहा। यदि घर में उसके लिए अलग शौचालय बन जाएगा तो वह ससुराल जाने के लिए तैयार। यदि शौचालय अलग नहीं बनता तो वह तलाक चाहती है।

छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता है पति
इतना ही नहीं, विवाहिता की शिकायत थी कि उसका पति हर समय उसके साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करता रहता है। इस दौरान कई बार उसने मारपीट भी की है। इसके कारण वह पिछले दो माह से अपने मायके में रह रही है। उसे उसके साथ नहीं रहना। इस पर महिला संरक्षण अधिकारी ने महिला के पति को थाने बुलाया और पूरी बात जानी। महिला के पति ने बताया कि उनका 100 गज का मकान है। दूसरा शौचालय बनाने की जगह नहीं है। इस कारण वे ऐसा नहीं कर पा रहे।

बढ़ी है घरेलू हिंसा की शिकायतें
उसने बताया कि जब देखो यह मोबाइल पर किसी के साथ चैट करती रहती है। उसने जब ऐसा करने से रोका तो उसे बताया कि वह अपनी बहन और परिजनों के साथ बात करती है। लेकिन उसे शक है कि यह किसी दूसरे व्यक्ति से बात करती है और उसके साथ इसके अवैध संबंध हो सकते हैं। महिला संरक्षण अधिकारी सुनीता शर्मा ने बताया कि पिछले दिनो में घरेलू हिंसा संबंधी शिकायतें में बढ़ोतरी हुई है। इनमें ज्यादा शिकायतें पति-पत्नी के बीच झगड़े की है। इसका बड़ा कारण एक दूसरे पर गलत शक करना है। इसके अलावा पुरुष का शराब पीकर घर आना फिर पत्नी से झगड़ा करना है। हालांकि इस तरह की 90 प्रतिशत शिकायतों का दोनों पक्षों की काउंसिलिंग करने के बाद समाधान हो जाता है।

ये भी पढ़ें:- सोनीपत: 82 साल की सास को बहू ने बेरहमी से पीटा, पोते ने वीडियो बना कर दिया वायरलये भी पढ़ें:- सोनीपत: 82 साल की सास को बहू ने बेरहमी से पीटा, पोते ने वीडियो बना कर दिया वायरल

Comments
English summary
Newlywed woman demands to construct separate toilet in Jind district of Haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X