हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा में तीन किलोमीटर की दूरी तक धरती फटी, लोग बोले- राम जाने ये क्या हुआ

Google Oneindia News

महेन्द्रगढ़। हरियाणा में महेन्द्रगढ़ जिले में नारनौल के निकट ऐसी घटना घटी कि देखने वाले दंग रह गए। यहां अटेली-खंड के गांव खेड़ी कांटी में करीब तीन किलोमीटर दूरी तक धरती फट गई। कहीं खेत बुवे हुए थे तो कहीं फसलें खड़ी थीं। कहीं खेत खाली पड़े थे। ऐसे में वहां एक नाली के आकार में धरती फटने से किसान अचरज करने लगे। शनिवार को सुबह से रात तक लोग इस दृश्य को देखने पहुंचे। किसी की कुछ समझ में नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हुआ।

Recommended Video

Haryana के नारनौल में रहस्यमय ढंग से कई किलोमीटर तक फटी जमीन | वनइंडिया हिंदी
रहस्यमय तरीके से तीन किमी तक धरती फटी

रहस्यमय तरीके से तीन किमी तक धरती फटी

एक ग्रामीण ने बताया कि, कांटी गांव के सोमेश्वर मंदिर के पास से लेकर करीब तीन किलोमीटर की लंबाई यह रहस्यमय घटना घटी है। नारनौल के खेड़ी में ऐसा दूसरी बार देखने को मिला है। यहां महेंद्रगढ़ जिले में करीब एक दशक पहले भी ऐसा हुआ बताया जाता है। कई जानकार इतनी लंबाई में धरती फटना अशुभ बता रहे हैं। भूमि के अंदर गहराई में कुछ तो हलचल हो रही है। बहरहाल, अभी तक इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

हरियाणा में हिली धरती, 5 किलोमीटर की गहराई से रोहतक के लोगों को लगे झटकेहरियाणा में हिली धरती, 5 किलोमीटर की गहराई से रोहतक के लोगों को लगे झटके

यह प्राकृतिक आपदा के संकेत या कुछ और?

यह प्राकृतिक आपदा के संकेत या कुछ और?

जिले के कुछ लोगों ने कहा कि, हो सकता है ऐसा कोई पाइपलाइन डालने के चलते हुआ हो। मगर, रातों-रात ऐसा कैसे हो सकता है? देखने पर यह साफ लग रहा है कि ऐसी संरचना तो धरती फटने पर होती है। ऐसे में इसे प्राकृतिक आपदा के तौर पर देखा जा रहा है। बुजुर्ग बोले- राम जाने ये क्या हुआ। गांव के लड़के इस तिरेल को मोबाइल के कैमरों कैद कर रहे हैं।

हरियाणा में फिर आ गया भूकंप, 75 दिन के भीतर 9वीं बार​ हिली रोहतक की धरतीहरियाणा में फिर आ गया भूकंप, 75 दिन के भीतर 9वीं बार​ हिली रोहतक की धरती

नारनौल में 10 साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना

नारनौल में 10 साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना

यहां लगभग एक दशक पूर्व खटोटी खुर्द की सीमा में डोहरकलां वाले रास्ते के सामने नारनौल सिंघाना मार्ग के नजदीक दोहन नदी तटबंध की तरफ भी ऐसी घटना हुई थी। तब भी कई फीट गहराई तक जमीन फट गई थी। तब इसे अरावली पर्वतश्रेणी की हलचल से भी जोड़कर देखा गया। बहरहाल, लोगों में भय देखा जा रहा है। यह जांच का विषय है।

Comments
English summary
mysterious cracks in the earth at mahendragarh district of haryana, recent cracks in the earth after ten years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X