हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भैंस की मौत पर मृत्यभोज, 2 गांवों के 400 लोगों को न्योता, 30 साल से थी परिवार का हिस्सा

Google Oneindia News

हिसार। उस भैंस की उम्र 30 वर्ष थी। वह रोजाना 18 से 20 लीटर दूध दिया करती थी। कहने को तो महज एक जानवर थी, मगर इस परिवार में उसकी हैसियत किसी सदस्य से कम नहीं थी। शायद यही वजह है कि जब वह दुनिया से विदा हुई तो उसे परिवार के सदस्य की तरह विदाई दी गई। किसी ​इंसान के निधन पर निभाए जाने वाले हर वो रस्मों रिवाज निभाए गए। यहां तक की सामाजिक बुराइयों में से एक मृत्युभोज भी किया गया, जिसमें दो गांवों के 400 लोगों ने शिरकत की। पशु प्रेम का यह मामला हरियाणा के हिसार जिले के गांव धांसू का है।

mrt‍yubhoj on buffalo death in dhansu village of hisar Haryana

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार हिसार के गांव धांसू के जगदीश और सुभाष के परिवार में पिछले 30 साल से एक भैंस थी, जिसमें 21 अगस्त 2019 को मौत हो गई। इस पर जगदीश के परिवार ने फैसला लिया कि भैंस की इस दुनिया से विदाई परिवार के सदस्य की तरह होगी।

हत्या के बाद मां के सिर से भेजा निकाल टुकड़े टुकडे़ कर कड़ाही में पकाकर खाने की तैयारी में था बेटा...तभीहत्या के बाद मां के सिर से भेजा निकाल टुकड़े टुकडे़ कर कड़ाही में पकाकर खाने की तैयारी में था बेटा...तभी

भैंस का शव जमीन में दफन किया गया। उसे पूरे रीति रिवाज के साथ श्रद्धांजलि दी और अंतिम विदाई दी गई। गांव जगदीश के परिवार ने घरेलू पशु के प्रति अपने प्रेम को इस कदर ग्रामीणों के सामने प्रस्तुत किया कि सब देखकर हैरान थे। परिवार के लोगों की आंखों में आंसू भी देखने को मिले। गांव में पहला मामला होने के कारण ग्रामीण भी इसको देखकर हैरान थे। सुभाष ने बताया कि करीब 30 साल तक भैंस उनके परिवार का हिस्सा रही। इसलिए हर किसी का उससे लगाव हो गया था। परिवार ने भैंस को अपने परिवार का सदस्य ही मान लिया। भैंस की मौत पर परिवार ने मृत्युभोज भी भोज किया, जिसमें गांव धांसू और मिर्जापुर गांव के करीब 400 लोगों को आमंत्रित किया गया।

Comments
English summary
mrt‍yubhoj on buffalo death in dhansu village of hisar Haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X