हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा: मां ने अपनी 4 बेटियों की गला रेतकर की हत्या, फिर काटा खुद का गला

Google Oneindia News

हरियाणा। हरियाणा के नूंह में जन्म देने वाली मां ने ही अपनी चार मासूम बेटियों का धारदार हथियार से गला रेत दिया। आधी रात में चारों बेटियों को मौत की नींद सुलाने के बाद बाद मां ने अपना भी गला रेत दिया। सुबह जब पति की आंख खुली तो चारों तरफ खून ही खून और सामने चार बेटियों की लाशें पड़ी थीं। पत्नी के शरीर में जान बची थी और वह तड़प रही थी। उसे महिला राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया गया हैं, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद गहनता से मामले की जांच कर रही है।

mother impaled her four daughters in haryana

मां ने चार बेटियों की गला रेतकर की हत्या

जानकारी के मुताबिक, 38 वर्षीय फरमिना निवासी पिपरौली की शादी जोधड़ियाबास गांव के व्यक्ति के साथ हुई थी, जिससे एक बेटी भी है। रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला। फरमिना की खुर्शीद निवासी पिपरौली के साथ दूसरी शादी हुई। वर्ष 2012 में खुर्शीद की शादी के बाद उनके चार बेटियों ने घर में जन्म लिया। मुस्कान 7 वर्ष, मिस्कीना 4 वर्ष, अलशिफा 3 वर्ष और अरबीना जिसकी उम्र महज चार माह थी। शुक्रवार की सुबह जब खुर्शीद की आंख खुली तो घर में चारों तरफ खून ही खून दिखाई दिया। उसकी चारों बेटियां मर चुकी थीं और पत्नी फरमिना सिसक रही थी।

जिंदगी मौत से जंग लड़ रही मां

घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। फर​मिना ने आधी रात में जब बेटियां गहरी नींद में सो रही थीं, तभी चारों की गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह जब पति खुर्शीद ने कमरे का नजारा देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। हल्की सांसे ले रही पत्नी को उसने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना उनके होश उड़ गए।

पुलिस ने मां के खिलाफ दर्ज किया हत्या का केस

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनियां से लेकर स्थानीय विधायक मोहमद इलियास भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक बच्चियों के पिता के बयान पर बच्चियों की मां के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुन्हाना थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और गहनता से जांच कर रही है।

भिवानी: दिल्ली कूच कर रहे किसान की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ड्र्राइवर के खिलाफ केस दर्ज भिवानी: दिल्ली कूच कर रहे किसान की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ड्र्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

Comments
English summary
mother impaled her four daughters in haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X