हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

करनाल विधानसभा सीट पर 45188 वोटों से जीते मनोहर लाल खट्टर, तरलोचन सिंह को हराया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। प्रदेश की इस हाईप्रोफाइल सीट से प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर और कांग्रेस के तरलोचन सिंह से मुकाबला था। जिसमें खट्टर ने 45188 वोटों से शानदार जीत दर्ज की है। खट्टर मतगणना की शुरुआत से ही कांग्रेस उम्मीदवार तरलोचन सिंह से बढ़त बनाए हुए थे।

दोपहर तीन बजे तक की काउंटिंग में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल विधानसभा सीट पर कांग्रेस के तरलोचन सिंह से 41,950 वोटों से आगे चल रहे हैं।

दोपहर 2 बजे तक वोटों की गिनती में मनोहर लाल खट्टर करीब 25 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।

सुबह 11.00 बजे तक बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तरलोचन सिंह से 14030 वोटों से आगे चल रहे हैं।

सुबह 9.30 तक आए रुझानों में मनोहर लाल खट्टर कांग्रेस उम्मीदवार तरलोचन सिंह से आगे चल रहे हैं। करनाल सीट पर सीएम मनोहर लाल खट्टर पहले दौर की मतगणना के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी से 4588 वोटों से आगे चल रहे हैं।

सुबह 8.30 तक के रुझानों में मनोहर लाल खट्टर अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं। वहीं उनके मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार तरलोचन सिंह पीछे चल रहे हैं।

पिछले विधानसभा चुनाव में खट्टर ने इस सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी जय प्रकाश गुप्ता करनाल को बड़े अंतर से शिकस्त दी थी।

karnal Election Results 2019 LIVE: करनाल चुनाव परिणाम

करनाल विधानसभा सीट के बारे में
करनाल विधानसभा सीट हरियाणा के करनाल जिले में आती है। 2014 में इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्‍या 140333 थी, जिनमें से 108819 पुरुष और 97835 महिलाएं थीं। जनगणना के लिहाज से करनाल राज्य में 5वें स्थान पर है। करनाल में लिंग अनुपात 887 है। करनाल में अनूसुचित जाति के लोगों की 22.6 फीसदी है। वहीं करनाल में साक्षरता दर की बात करें तो ये करीब 74.7 फीसदी है। जिले की ज्यादातर आबादी कृषि पर निर्भर है।

2014 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस समय भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने निर्दलीय उम्मीदवार जय प्रकाश गुप्ता करनाल को 63773 वोटों के मार्जिन से हराया था। खट्टर को उस चुनाव में 82,485 वोट मिले थे। उनका वोट प्रतिशत 58.78 फीसदी रहा। दूसरे नंबर रहे निर्दलीय उम्मीदवार जय प्रकाश गुप्ता करनाल को 18,712 मत मिले थे। इनका वोट प्रतिशत 13.33 फीसदी रहा था। पिछले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार यहां चौथे नंबर पर थे।

Comments
English summary
Karnal Election Results 2019 updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X