हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Digvijay Chautala Wedding: रंधावा से ब्याह रचाने जा रहे दिग्विजय की मां रही हैं शूटर, भाभी हैं TTFI की अध्यक्ष

Digvijay Chautala Marriage: हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की पत्नी मेघना टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष हैं लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं।

Google Oneindia News

Digvijay Chautala Wedding

Digvijay Singh Chautala Family: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। दरअसल उनकी शादी होने जा रही है। एक दिन पहले ही चौटाला ने लगन रंधावा के साथ दिल्‍ली में सगाई की है, जिसमें दोनों परिवार के करीबी ही शामिल हुए।अब 15 मार्च को गुरुग्राम में दोनों विवाह बंधन में बंध जाएंगे। इस कार्यक्रम में दिग्विजय के पिता अजय सिंह चौटाला, मां नैना चौटाला ,बड़े भाई उप मुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला और उनकी धर्मपत्‍नी मेघना चोटाला मुख्य आकर्षण के केंद्र में रहे। आपको बता दें कि चोटाला परिवार ने सियासत की दुनिया में लंबा सफर तय किया है और इस सफर में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव भी देखे हैं लेकिन इसमें कोई शक नहीं राजनीति की दुनिया में चौटाला परिवार एक अलग और अहम स्थान रखता है।

कौन हैं लगन रंधावा?

कौन हैं लगन रंधावा?

जब से जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला की शादी की खबर सामने आई है, तब से लोग उनकी होने वाली पत्नी के बारे में जानने को उत्सुक हैं। तो आपको बता दें कि लगन रंधावा मूलरूप से अमृतसर की रहने वाली हैं और उनकी फैमिली भी राजनीति से जुड़ी हुई है। उनके पिता का नाम दीरकरण सिंह रंधावा और मां का नाम रमिंदर कौर है, उनके दादा पंजाब सरकार के मंत्री रह चुके हैं। 15 मार्च को दिल्ली में होने वाली इस भव्य शादी में कई वीवीआईपी के पहुंचने की उम्मीद है।

 चौटाला के घर की दिग्गज महिलाएं

चौटाला के घर की दिग्गज महिलाएं

आपको बता दें कि दिग्विजय चौटाला और उनके पिता -भाई क्या करते हैं, ये तो सभी लोग जानते हैं लेकिन आपको बता दें कि चौटाला परिवार की महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं। बल्कि ये तो पुरुषों से भी आगे हैं। सबसे पहले बात करते हैं उनकी मां नैना चौटाला की, जिन्होंने अपने दम पर सियासत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं।

 डबवाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक

डबवाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक

अपने पति अजय सिंह चौटाला के जेल जाने के बाद उन्होंने पति और परिवार की शाख को बचाने के लिए राजनीति में कदम रखा और साल 2014 में डबवाली विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल से विधायक बनी थीं।

नैना चौटाला बहुत अच्छी शूटर

आपको बता दें कि अपने कॉलेज के दिनों में नैना चौटाला बहुत अच्छी शूटर थीं, वो इंटर यूनिवर्सिटी में शूटिंग टीम का नेतृत्व कर चुकी हैं। वैसे नैना चौटाला का जन्म हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव दड़ौली में हुआ। वो कॉलेज के दिनों में एनसीसी कैडर भी रह चुकी हैं।

TTFI की अध्यक्ष हैं मेघना चौटाला

TTFI की अध्यक्ष हैं मेघना चौटाला

ये तो रहा दिग्विजय चौटाला की मां नैना चौटाला का करियर तो वहीं आपको बता दें कि उनकी भाभी यानी कि उप मुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला की धर्मपत्‍नी मेघना चौटाला भी कुछ कम नहीं हैं। वो टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) की महिला अध्यक्ष हैं।

आईपीएस परमजीत अहलावत की बेटी हैं मेघना

वो ये पद संभालने वाली पहली महिला हैं। जाट समुदाय से आने वाली मेघना चौटाला एक संभ्रात परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वो IG रैंक के आईपीएस परमजीत अहलावत की बेटी हैं। दिल्ली में पली बढ़ी मेघना ने 18 अप्रैल 2017 को दुष्यंत चौटाला से शादी की थी। ये शादी भी अपनी भव्यता की वजह से काफी दिनों तक सुर्खियों में रही थी।

Lokendra Singh Kalvi Profile: लोकेंद्र सिंह कालवी ने कभी नहीं किया सिद्दांतों से समझौता, पढ़ें सफरनामाLokendra Singh Kalvi Profile: लोकेंद्र सिंह कालवी ने कभी नहीं किया सिद्दांतों से समझौता, पढ़ें सफरनामा

Recommended Video

Digvijay Chautala Wedding: कौन है दिग्विजय चौटाला की होने वाली दुल्हन Lagan Randhawa |वनइंडिया हिंदी

English summary
JJP's secretary general Digvijay Chautala is getting married to Lagan Randhawa on March 15: Meet his Mother and Sister in law. His mother Naina was a shooter and his sister-in-law Meghna Chautala is TTFI President. read details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X