हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चीन से तनाव के बीच हमारी वायुसेना का 'चीता' सोनीपत में उतरा हाईवे पर, क्या हुआ आखिर- VIDEO

Google Oneindia News

सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत जिले से गुजर रहे कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे पर भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर की आज अचानक लैंडिंग हुई। इस हेलिकॉप्टर का नाम था- चीता। यहां चीता आखिर क्यों आया, इसे लेकर स्थानीय लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे। फिर वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि, हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीक खामी आ गई थी, तो उसे हाईवे पर उतारना पड़ा। उस वक्त वहां 1 पायलट और 4 जवान थे।

सोनीपत में हाईवे पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग

सोनीपत में हाईवे पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग

अधिकारी ने बताया कि, हेलिकॉप्टर में सवार पायलट और को-पायलट सभी सुरक्षित हैं। किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए प्रतीक्षा करनी होगी। ये हेलिकॉप्टर स्वदेश निर्मित ही हैं। ये बहुत ही हल्के होते हैं, जिन्हें पहाड़-सड़क मार्ग, बड़ी बिल्डिंग की छतों या समुद्री जहाजों पर उतारा जा सकता है। इन्हें आधुनिक कलपुर्जों से बनाया गया।

4 मिनट में 1 किमी ऊपर जा सकता है चीता

4 मिनट में 1 किमी ऊपर जा सकता है चीता

भारतीय वायुसेना की आॅफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, चीता हेलिकॉप्टर की अधिकतम क्रूज गति 121 किमी/घंटा है और यह 4 मिनट में 1 किमी तक ऊपर जा सकता है। इस तरह के हेलिकॉप्टर का बेड़ा भारतीय वायुसेना के खोजी अभियानों-बचाव कार्यों और हताहतों को बचाकर निकालने तथा आरटीआर (रूट ट्रांसपोर्ट रोल) के लिए बहुत उपयोगी रहा है।

Recommended Video

Haryana : Sonipat में भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग | वनइंडिया हिंदी
लद्दाख में बर्फीले स्थानों पर पहुंचाता है रसद

लद्दाख में बर्फीले स्थानों पर पहुंचाता है रसद

चीता हेलिकॉप्टर को चीतल के बेड़े के तौर पर भी जाना जाता है। लद्दाख जैसे बर्फीले-पवर्तीय इलाकों में इन्हें भारतीय सैनिकों के लिए रसद-आपूर्ति के लिए प्रयोग किया जाता है। दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में इन हेलिकॉप्टर के पॉयलट की जान जाने का खतरा भी कम ही होता है। ऑपरेशनों मेघदूत के सेक्टरों में ऑपरेशनों में तेजी लाने के लिए चीतल हेलिकॉप्टर का बेड़ा तैनात किया गया है।

पढ़ें: साबरमती से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक उड़ेंगे सी-प्लेनपढ़ें: साबरमती से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक उड़ेंगे सी-प्लेन

एक साथ 3 लोग हो सकते हैं सवार

एक साथ 3 लोग हो सकते हैं सवार

चीता हेलिकॉप्टर को सबसे पहले फ्रांस में बनाया गया। अब इसे देश में ही बना लिया जाता है। यह एक इंजन वाला टरबोकराफट, एफ ए सी/केसवैक हेलिकॉप्टर है, तीन यात्रियों अथवा 100 किलो अतिरिक्त भार (एक्सर्टनल स्लिंग लोड) वहन कर सकता है।

Comments
English summary
indian air force cheetah helicopter landing on highway in Sonepat today, latest news updates haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X