हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा: MLA सोमबीर सांगवान ने खट्टर सरकार से समर्थन वापस लिया, बोले- किसानों पर हो रहा अत्याचार

Google Oneindia News

चरखी-दादरी। मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली हरियाणा सरकार से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने अपना समर्थन वापस ले लिया है। सोमबीर ने इस बारे में चरखी दादरी में खुद मीडिया को बताया। सोमबीर बोले कि, "किसानों पर हो रहे अत्याचारों के मद्देनजर, मैं मौजूदा सरकार से अपना समर्थन वापस लिया हूंं।" सोमबीर सांगवान खाप के प्रधान रहे हैं। खट्टर की अगुवाई वाली सरकार ने सोमबीर सांगवान को पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया हुआ था। अब सोमबीर के समर्थन वापस लेने के कदम को हरियाणा सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Recommended Video

Haryana Government को बड़ा झटका, MLA सोमबीर सांगवान ने समर्थन लिया वापस | वनइंडिया हिंदी
Independent MLA Sombir Sangwan withdraws his support from the Harayana govt

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया कि, सांगवान खाप के प्रधान और सीटिंग एमएलए (चरखी दादरी) सोमवीर सांगवान ने इससे पहले पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था। सोमबीर की ओर से कहा गया कि,''भले ही मैं सरकार का हिस्सा रहा हूं, लेकिन किसान और समाज राजनीति से पहले है। हम किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करेंगे। हमने सरकार से कहा था कि, किसानों को संतुष्ट करके कृषि कानूनों में जो भी बदलाव करने की जरूरत है, वो किए जाएं।''

हरियाणा: दिल्ली बॉर्डर वाली सड़क खुदी, लेकिन नहीं रुका किसानों का जत्था, किसान नेता चढ़ूरी बोले- अन्नदाता जाग चुका है, अब चुप नहीं बैठेगाहरियाणा: दिल्ली बॉर्डर वाली सड़क खुदी, लेकिन नहीं रुका किसानों का जत्था, किसान नेता चढ़ूरी बोले- अन्नदाता जाग चुका है, अब चुप नहीं बैठेगा

उधर, बीते रोज ही खाप पंचायत के पदाधिकारियों की बैठक भी हुई थी। जिसमें बताया गया कि, पहली दिसंबर से किसानों के समर्थन में खाप के हजारों लोग दिल्ली के लिए कूच करेंगे। सोमवीर सांगवान ने कहा कि, हम तन-मन-धन से अन्नदाता की मदद करेंगे। जो मांगें सरकार से की जा रही हैं, उन्हें लेकर अब आवाज उठते रहनी चाहिए।'' उनका कहना है कि, विधायक पद पर रहते हुए भाईचारे के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ने को तैयार हूं।''

मोदी अपने कृषि कानून को सही बता रहे हैं तो फिर यह किसानों से वार्ता का ढोंग क्यों: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला बोलेमोदी अपने कृषि कानून को सही बता रहे हैं तो फिर यह किसानों से वार्ता का ढोंग क्यों: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला बोले

Comments
English summary
Independent MLA Sombir Sangwan withdraws his support from the Harayana govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X