हरियाणा: कुरुक्षेत्र के कन्या गुरुकुल में 10 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिलीं, आइसोलेट किया गया
कुरुक्षेत्र। हरियाणा में कुरुक्षेत्र के कन्या गुरुकुल में 10 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। कुछ लक्षण दिखने पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कुरुक्षेत्र के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश साभरवाल ने बताया कि, कोरोना से संक्रमित छात्राओं को हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है।

यहां भी 54 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मिले थे
इससे पहले करनाल जिले में भी 54 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। यह मामला सैनिक स्कूल का था। यह मामला सामने आने के बाद विद्यार्थियों के माता-पिता चिंतित हो उठे। आशंका जताई जाने लगी कि कुछ और विद्यार्थी न चपेट में आ गए हों। हालांकि, प्रबंधन की ओर से बताया गया कि, संक्रमण से बचाव के उपाय किए जा रहे हैं।

Covid Vaccination: हरियाणा में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तीसरे फेज की आज से शुरूआत
प्रदेश में वैक्सीनेशन का तीसरा फेज
मालूम हो कि, कोरोना महामारी को काबू करने के लिए हरियाणा में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत हो चुकी है। जिसमें 60 साल से उूपर के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। कोरोना काबू में हो रहा है। हालांकि, प्रदेश में ऐसे समय में भी यहां लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं। वहीं, कोविड-19 वैक्सीन रोलआउट के तीसरे चरण तीन के बारे में बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि, वे अभी वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उनका कहना है कि, उन्हें वैक्सीन की जरूरत नहीं है। इसके अलावा उन्होंने वैक्सीनेशन की जानकारी साझा करते हुए बताया कि, सरकारी अस्पतालों में यह वैक्सीन मुफ्त जबकि सरकार द्वारा सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 250 रुपये में लगाई जाएगी।