हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हैदराबाद में जिन सिपाहियों ने 4 दुष्कर्मियों को मारा, उन्हें 1-1 लाख का इनाम देगी ये हरियाणवी संस्था

Google Oneindia News

चंडीगढ़. तेलंगाना प्रांत के हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के 4 आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पुलिस कर्मियों की खूब प्रशंसा हो रही है। कई सामाजिक संस्थाएं पुलिसकर्मियों को सम्मानित किए जाने की घोषणा कर चुकी हैं। इसी क्रम में हरियाणा की सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन ने एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को एक-एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। राह ग्रुप के राष्ट्रीय चेयरमैन व केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ ने कहा है कि हैदराबाद पुलिस का यह कदम देश में बेटियों की इज्जत से खेलने की सोच रखने वालों के लिए एक सबक के रूप में मिसाल बनेगा। हम उन सिपाहियों को इनाम देंगे।'

hyderabad encounter,

नरेश सेलपाड़ ने यह भी कहा कि आमतौर पर सिस्टम की कमी का लाभ उठाकर कई दुष्कर्मी समाज का मुंह चिढ़ाते रहे हैं। इसके चलते बेटियों व समाज में डर व भय का माहौल बन गया था। मगर इस एनकाउंटर से बदमाशों में खौफ पैदा होगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को सभी प्रकार की मदद भी प्रदान करेंगे। इस मामले में शिक्षा पद्धति में बदलाव लाकर समाज में सुधार लाने की भी वकालत की है।

hyderabad encounter : a haryanavi NGO will give one lakhs rupees to every policeman for killed four rapist

..और साथ ही, एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे
4 युवकों के एनकाउंटर को लेकर पुलिस​कर्मियों की सोशल मीडिया पर एक ओर जहां तारीफ हो रही है, वहीं कुछ सवाल भी उठने लगे हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को याचिका दायर की गई है, जिसमें एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर, जांच और कार्रवाई की मांग की गई है। याचिकाकर्ता एडवोकेट जीएस मणि और प्रदीप कुमार यादव ने कहा है कि इस मामले में पुलिस ने 2014 की सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं किया।

भारत को UN में बदनाम करने लगा नित्यांनद, बोला- वहां मेडिकल टेस्ट के बहाने करते हैं अत्याचार, किसी काम का नहीं छोड़तेभारत को UN में बदनाम करने लगा नित्यांनद, बोला- वहां मेडिकल टेस्ट के बहाने करते हैं अत्याचार, किसी काम का नहीं छोड़ते

Comments
English summary
hyderabad encounter : a haryanavi NGO will give one lakhs rupees to every policeman for killed four rapist
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X