हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रामरहीम से जेल में मिली हनीप्रीत, काले शीशे वाली कार के काफिले में वकील के साथ आई

Google Oneindia News

रोहतक. हरियाणा में उम्रकैद भुगत रहे राम रहीम से हनीप्रीत फिर मिलने सुनारिया जेल जा पहुंची। वकील को साथ लेकर हनीप्रीत इस बार करीब एक घंटा तक जेल परिसर में रही। राम रहीम के वह 25 मिनट पास रही। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन शोभा गेरा भी हनीप्रीत के साथ मौजूद रही। जेल-प्रशासन के मुताबिक, हनीप्रीत, डेरा की चेयरपर्सन शोभा गेरा और वकील हरीश छाबड़ा तीनों गाडिय़ों में सवार होकर सुनारिया जेल आए थे।

काले शीशे वाली कार में सवार थी हनीप्रीत

काले शीशे वाली कार में सवार थी हनीप्रीत

तीनों गाडिय़ों के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। यह पता नहीं लग पा रहा था कि हनीप्रीत किस गाड़ी में सवार थीं। हालांकि, जेल परिसर में गाड़ियां रुकने पर वह उतरी, तो लोगों ने उसे देखा। हनीप्रीत सोमवार दोपहर करीब सवा दो बजे सुनारिया जेल परिसर में देखी गई। राम रहीम से मिलने के बाद तीनों गाड़ियों का काफिला वापस सिरसा की तरफ लौट गया। इस दौरान जेल परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

जमानत पर है राम रहीम की मुंहबोली बेटी

जमानत पर है राम रहीम की मुंहबोली बेटी

हनीप्रीत चौथी-पांचवीं बार राम रहीम से मुलाकात करने सुनारिया जेल पहुंची थी। हालांकि, उसके साथ परिवार के अन्य सदस्य नहीं दिखे। जेल प्रशासन के मुताबिक, उसके परिवार के सदस्य अलग से किसी अन्य दिन राम रहीम से मिलने आते हैं। ज्ञातव्य है कि, हनीप्रीत भी लंबे समय तक जेल में बंद रही। वह पंचकूला हिंसा के मामले में इन दिनों जमानत पर बाहर है।

हजारों अनुयायियों ने मचाया था उत्पात

हजारों अनुयायियों ने मचाया था उत्पात

हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार माना है। उस पर आरोप थे कि जब राम रहीम के खिलाफ बलात्कार एवं हत्या के आरोपों के मामलों में कार्रवाई की गई थी तो सिरसा-पंचकूला में हनीप्रीत के इशारों पर ही हिंसा भड़क उठी थी। हजारों डेरा अनुयायियों ने उत्पात मचाया था। उन्होंने वीटा मिल्क प्लांट व बेगू बिजली घर में पेट्रोल बम फेंके थे। साथ ही कई स्थानों पर आग लगा दी थी। तब 100 से ज्यादा आरोपियों को पकड़ा गया था।

यह भी पढ़ें: राम रहीम के पास जाना चाहती है हनीप्रीत, हरियाणा पुलिस ने चेताया- न होने दी जाए इनकी मुलाकातयह भी पढ़ें: राम रहीम के पास जाना चाहती है हनीप्रीत, हरियाणा पुलिस ने चेताया- न होने दी जाए इनकी मुलाकात

Comments
English summary
Honeypreet meets Ram Rahim at Sunaria Jail Rohtak, Gurmeet Ram Rahim case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X