हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा: 1-1 मीटर दूर खड़े होकर हाथों में पाइप लिए महिलाओं ने कराया गांव को सैनिटाइज, वायरल हुई तस्वीरें

Google Oneindia News

दादरी/हिसार। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे दिन में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। कोरोना की गंभीरता को देखते हुए लोग न सिर्फ खुद को सैनिटाइज कर रहे हैं, बल्कि गांव-घरों में भी दवाओं का छिड़काव भी कर रहे हैं। यह तस्वीरें, हरियाणा के बाढडा जिला स्थित दादरी के गांव काकड़ोली हठी की हैं। काकड़ोली हठी गांव में महिलाएं पुरुषों के साथ बराबरी से साथ देते हुए केमिकल छिड़कवा रही हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसकी बड़ी वजह है इन महिलाओं की जागरूकता का नजारा।

एक-दूजे से एक-एक मीटर की दूरी पर खड़ी हुईं महिलाएं

एक-दूजे से एक-एक मीटर की दूरी पर खड़ी हुईं महिलाएं

ये महिलाएं एक-दूजे से एक-एक मीटर की दूरी पर पाइप पकड़े चल रही हैं और दवा का छिड़काव हो रहा है। कोरोना वायरस जैसी महामारी के संक्रमण को मात देने के लिए, इसी तरह पूरे गाँव को सैनिटाइज किया गया है। सोशल मीडिया पर कई लोग इसे जागरूकता भरा कदम बता रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने भी काकड़ोली हठी गांव का जिक्र करते हुए इनकी तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि, वे फिटकरी, कपूर, डिटॉल और फिनायल का घोल छिड़क रहे हैं।

फिटकरी, कपूर, डिटॉल और फिनायल का घोल छिड़क रहे

फिटकरी, कपूर, डिटॉल और फिनायल का घोल छिड़क रहे

हिसार के गांव चूली कलां, आदमपुर, घुड़साल, जवाहर नगर आदि गांवों में भी कोरोना वायरस से बचने के लिए सैनिटाइजर दवा का छिड़काव किया जा रहा है। सरपंच प्रतिनिधि ने इसके लिए गांव के युवाओं की सराहना की। उन्होंने ग्रामीणों को घरों में रहने भीड़भाड़ से बचने के लिए भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि, पूरे गांव में 500 लीटर की टंकियों द्वारा छिड़काव किया गया है। कृषि उपयोग की जाने वाले ट्रैक्टर चलित स्प्रे पम्प से गांव में छिड़काव किया जिसमें सैनिटाइजर दवा के साथ फिटकरी, कपूर, डिटॉल और फिनायल का घोल बनाया गया।'

'इलाके को हर सप्ताह सैनिटाइज किया जाएगा'

'इलाके को हर सप्ताह सैनिटाइज किया जाएगा'

इसी तरह हरियाणा के हिसार में भी आजाद हिंद युवा क्लब की ओर से गांव किरतान में दवा छिड़की गईं। आजाद हिंद युवा क्लब ने बताया कि, किरतान गांव की हर गली-मोहल्ले को सैनेटाइज किया गया है। क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए लॉकडाउन की स्थिति में घर से बाहर न निकलने के लिए कहा। प्रधान कपूर सिंह ने बताया कि गांव में हर सप्ताह सैनिटाइज किया जाएगा। जिससे वायरस काे गांव में पहुंचने से राेका जा सके।'

लॉकडाउन के कारण लोग भूखे न सोएं, इसलिए ये 2 हजार से ज्यादा परिवारों को पहुंचा रहे खानालॉकडाउन के कारण लोग भूखे न सोएं, इसलिए ये 2 हजार से ज्यादा परिवारों को पहुंचा रहे खाना

Comments
English summary
haryana women spraying of medicine due to coronavirus, sanitize own village
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X