हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा: CM खट्टर के बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना की चपेट में, जानिए सूबे का हाल

Google Oneindia News

फरीदाबाद। हरियाणा में कोरोना वायरस से अब नेता-मंत्री भी संक्रमित मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं विधानसभाध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के कोरोना पॉजिटिव निकलने के पश्चात् परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। बीते रविवार को ही विधानसभा के 6 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। उसके बाद से लगातार बड़े-बड़े चेहरे भी संक्रमित मिल रहे हैं। ज्ञानचंद गुप्ता के पीए भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

Recommended Video

Coronavirus: Haryana CM के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा कोरोना पॉजिटिव | वनइंडिया हिंदी
मुख्यमंत्री के बाद मंत्री भी संक्रमित मिले

मुख्यमंत्री के बाद मंत्री भी संक्रमित मिले

संवाददाता ने बताया कि, कल देर रात हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद मंत्री के कार्यालय पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया। साथ ही शर्मा ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को अपना ख्याल रखने की सलाह दी। हालांकि, मंत्री के ऑफिस के स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उधर, अंबाला के रहने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिया है।

मुख्यमंत्री ने खुद दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने खुद दी जानकारी

राज्य की विधानसभा से जुड़े 330 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। विधानसभा में संक्रमण के मामले सामने आने से संक्रमितों के सगे-संबंधियों में चिंता फैल गई है। हैरत की बात यह है कि, सूबे के मुख्यमंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर लिखा, 'मैंने भी कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए हों, वे सभी खुद का परीक्षण कराएं। मैं सभी से क्वारंटाइन में जाने का भी अनुरोध करता हूं।'

सभी मंत्रियों-विधायकों का टेस्ट होगा

सभी मंत्रियों-विधायकों का टेस्ट होगा

मुख्यमंत्री से पहले विधानसभा के अध्यक्ष के बारे में पंचकूला के जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने जानकारी दी थी। आहुजा ने कहा था कि, ज्ञानचंद गुप्ता का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। पंचकूला की सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से कई नेताओं ने टेस्ट कराया है। यह बता दिया गया है कि, विधानसभा जाने के लिए सभी मंत्रियों और विधायकों को कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है।

विधानसभा सत्र बुलाने से पहले आई आफत

विधानसभा सत्र बुलाने से पहले आई आफत

मालूम हो कि, इसी माह यानी कि 26 अगस्त को हरियाणा विधानसभा का सत्र बुलाया जाना है। ऐसे में यह आवश्यक है कि सत्र में हिस्सा लेने वाले नेता-मंत्री संक्रमण से मुक्त रहें। बताया जा रहा है कि, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद सत्र को चलाने की जिम्मेदारी डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा पर आ गई है।

हरियाणा: विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य ​मंत्री ​अनिल विज समेत सभी विधायकों ने टेस्ट करायाहरियाणा: विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य ​मंत्री ​अनिल विज समेत सभी विधायकों ने टेस्ट कराया

इधर, भूपेंद्र हुड्डा की रिपोर्ट निगेटिव

इधर, भूपेंद्र हुड्डा की रिपोर्ट निगेटिव

इस सबके बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अभी सभी विधायकों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी सामने नहीं आई है। उसी के बाद स्पष्ट होगी कि कितने लोग संक्रमित हैं और उसी से विधानसभा में मौजूदगी का पता चलेगा।

गुजरात: 69,212 मरीज कोरोना मुक्त हुए, अब 47,14,63 लोग क्वारंटाइन में, 14 हजार का चल रहा इलाजगुजरात: 69,212 मरीज कोरोना मुक्त हुए, अब 47,14,63 लोग क्वारंटाइन में, 14 हजार का चल रहा इलाज

कितनी हुई अब संक्रमितों की संख्या

कितनी हुई अब संक्रमितों की संख्या

प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 55,460 हो गया है। यहां सोमवार को 1074 नए मरीज मिले, जबकि 583 मरीज ठीक हुए। 10 लोग कोरोना के कारण ही मर गए। वहीं, 224 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 197 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं। 27 लोग वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। 45405 मरीज ठीक भी हुए हैं। सक्रिय मरीजों की तादाद 9442 है।

Comments
English summary
Haryana's Transport Minister Moolchand sharma covid-19 positive, here are updates about coronavirus infection
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X