कब होंगे हरियाणा के पंचायती चुनाव, डिप्टी CM चौटाला बोले- तैयारियां शुरू कर दी गई हैं
बाबैन। हरियाणा प्रदेश में पंचायती चुनाव कब होंगे, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इसका जवाब दे दिया है। चौटाला ने कहा कि, पंचायती चुनाव फरवरी 2021 में करवाए जाएंगे, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।' सूबे में पंचायती राज संस्थाओं के साथ ही स्थानीय निकायों के चुनाव की तैयारी भी चल रही हैं। बताया जा रहा है कि, यहां नगर निगम की तर्ज पर नगरपालिकाओं व नगर परिषद के चेयरमैन के पद का सीधा चुनाव होगा।

पंचायती के साथ ही स्थानीय निकायों के चुनाव की तैयारी
चौटाला ने यह भी कहा कि, अब हमारा हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने काम न करने वाले सरपंचों के लिए राइट-टू-रिकॉल कानून बनाने की पहल की। इससे गांवों का समुचित विकास हो सकेगा। यह बात दुष्यंत चौटाला ने गांव संघौर में जजपा नेता संजय संघौर के आवास पर प्रेस-कॉन्फ्रेंस में कही। जहां उन्होंने राइट-टू-रिकॉल कानून पर बात करते हुए कहा कि यदि केन्द्र चाहे तो वह भी संसद में बहस कर सांसदों और विधायकों के लिए राइट-टू-रिकॉल कानून बना सकती है, ताकि काम न करने वाले सांसदों व विधायकों को वापस बुलाने का अधिकार जनता को मिल सके। प्रदेश में हमारी सरकार ने तो सबसे पहले इसकी पहल की है।''
..और क्या बोले उपमुख्यमंत्री चौटाला
कृषि कानून पर चौटाला ने किसान संगठनों को सरकार से बातचीत करने के लिए कहा। बकौल चौटाला-''प्रजातन्त्र में आंदोलन करने का अधिकार सबको है, लेकिन यदि किसानी वाले संगठन केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए 3 कानूनों से सहमत नहीं हैं तो वे सरकार के साथ बातचीत कर अपनी शंकाओं को दूर कर सकते हैं। वे अपने सुझाव भी केन्द्र सरकार को दे सकते हैं, ताकि सरकार उन पर विचार कर सके।' चौटाला ने कहा कि, 'सरकार लगातार किसानों की शंकाओं को दूर करने के प्रयास कर रही है और इसके लिए कमेटियों का गठन भी किया गया है ताकि, किसान चिंतित न हों।''

कितनी जिला परिषद और समितियां हैं यहां?
पंचायती चुनाव हरियाणा की 22 जिला परिषदों, 142 ब्लाक समितियों और 6205 पंचायतों के पंच-सरपंचों के लिए होने हैं। जिला परिषदों के 416 सदस्यों, ब्लाक समितियों के 3 हजार 2 सदस्यों और 6205 सरपंचों के लिए वोटिंग ईवीएम के जरिए होगी, जबकि 62,466 पंचों के लिए वोटिंग बैलेट पेपर के जरिए होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि, ये चुनाव 24 फरवरी से पहले होंगे। यह इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होंगे और 62 हजार 466 पंचों के लिए मतदान बैलेट पेपर के जरिये होगा। एक अधिकारी ने कहा कि, हरियाणा में जो पंचायती चुनाव होंगे, उनमें जिला परिषदों के 416 और ब्लाक समितियों के 3002 सदस्यों व 6205 सरपंचों की भूमिका होगी।