हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा में 50 हजार युवाओं को देंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग: डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज घोषणा कि, सरकार प्रदेश में 50 हजार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग दिलाएगी। चौटाला ने कहा कि, युवाओं को राज्य और केंद्र की सरकारी नौकरियां हासिल कराने हेतु कोचिंग दिलवाने के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग ने प्राइवेट कंपनी एमथ्रीएम फाउंडेशन के साथ समझौता किया है। जिसके तहत अगले 18 महीनों में ग्रुप सी और ग्रुप डी में हिस्सा ले चुके 50,000 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की पूरी तैयारी करवाई जाएगी।

कौन से परीक्षा​र्थी चुने जाएंगे?

कौन से परीक्षा​र्थी चुने जाएंगे?

चंडीगढ़ में दुष्यंत चौटाला और एमडीएम कंपनी के सीईओ के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि 50 हजार में उन परीक्षार्थियों को चुना जाएगा, जिन्होंने पिछले दिनों हरियाणा में होने वाली विभिन्न सी और डी ग्रुप की परीक्षा में हिस्सा लिया था और उनका परसेंटाइल स्कोर 90 फ़ीसदी से अधिक रहा था।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का 70-30 का अनुपात होगा

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का 70-30 का अनुपात होगा

दुष्यंत चौटाला आगे बोले कि, इसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का 70-30 का अनुपात होगा और हिंदी इंग्लिश और पंजाबी माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। बाद में इन्हें युवाओं को केंद्र सरकार की ए और बी ग्रेड के विभिन्न विभागों की परीक्षाओं की तैयारी भी तैयारी करवाई जाएगी। जिसमें रेलवे, इनकम टैक्स, स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन, सेना आदि शामिल होंगे।

पंजाबी में भी कराएंगे तैयारी

पंजाबी में भी कराएंगे तैयारी

डिप्टी सीएम बोले कि, पंजाब से लगते हरियाणा के 8 जिलों में पंजाबी भी बोली जाती है। ऐसे में सरकार का प्रयास है कि, पंजाब की ग्रुप सी और डी की नौकरियों के लिए भी युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। दुष्यंत ने कहा कि पूरे प्रोग्राम में जिला और ब्लॉक स्तर पर पोर्टल बनवाए जाएंगे। साथ ही इसकी मॉनिटरिंग भी होगी।

हरियाणा: CM खट्टर के बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना की चपेट में, जानिए सभी जिलों का हालहरियाणा: CM खट्टर के बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना की चपेट में, जानिए सभी जिलों का हाल

पिछली परीक्षा के क्वश्चन पेपर भी मिलेंगे

पिछली परीक्षा के क्वश्चन पेपर भी मिलेंगे

यदि कोई छात्र सही तरीके से कोचिंग में हिस्सा नहीं लेता है तो उसे हटाकर उसके स्थान पर दूसरे छात्र को मौका दिया जाएगा। वेब पोर्टल पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को केंद्र हरियाणा सरकार की पिछले कई सालों के दौरान हुई परीक्षाओं के क्वश्चन पेपर भी मुहैया कराए जाएंगे।

Comments
English summary
Haryana govt will provide free coaching to 50 thousand youths for competitive examinations
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X