हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किसानों का ऐलान- सरकारी-सहकारी संस्थाओं को अब 100 रुपए लीटर बेचेंगे दूध, CM खट्टर को नागवार गुजरा

Google Oneindia News

चंडीगढ़। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ कई माह से चल रहा किसान संगठनों का आंदोलन थम नहीं रहा। अब किसानों के समर्थन में खाप-पंचायतों की ओर से एक फरमान जारी किया गया है। सरकार पर दबाव बनाने के लिए खापों-किसानों ने दूध का रेट 100 रुपए निर्धारित कर दिया है। उन्होंने कहा है कि, सरकार और सहकारी संस्थाओं को वे अब 100 रुपये से कम कीमत में दूध नहीं बेचेंगे। हालांकि, आमजन के लिए दूध का वही पुराना रेट होगा। किसान नेता यह भी बोले कि, अब एमएसपी नहीं एमआरपी पर बात होगी।

haryana farmers said- now milk will be sold to government-cooperative agencies 100 rupees/litre

किसानों-खापों के इस फैसले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नाराजगी जताई है। खट्टर का कहना है कि, दूध को लेकर प्रदर्शनकारियों का का ऐसा फरमान जारी करना कतईं सही नहीं है। इससे कुछ किसानों का ​ही नुकसान होगा। मुख्यमंत्री बोले कि, शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाए, जिसके लिए हर किसी का अधिकार है, लेकिन सड़कें घेरकर धरना देना गलत है। उधर, किसानों के अगुआ कह रहे हैं कि, खट्टर सरकार किसानों के हित में फैसले ले। अन्यथा किसान अपनी मांगों के लिए यूं ही अड़े रहेंगे।

haryana farmers said- now milk will be sold to government-cooperative agencies 100 rupees/litre

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बोले- कांग्रेस राज में GDP 3.99 लाख करोड़ रुपये थी, अब 8.58 लाख करोड़ रुपए हो गई हैहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बोले- कांग्रेस राज में GDP 3.99 लाख करोड़ रुपये थी, अब 8.58 लाख करोड़ रुपए हो गई है

हिसार, जींद, सोनीपत एवं चरखी दादरी में दूध के रेट बढ़ाने को लेकर किसानों-खापों में सहमति बनी। जिसके उपरांत उन्होंने फैसला लिया कि, सरकार पर इस तरह भी दवाब बनाया जाएगा। आम लोगों को दूध पुरानी कीमत पर देंगे, लेकिन सहकारी संस्थाओं से एक लीटर दूध के लिए 100 रुपए वसूले जाएंगे। इस तरह उन्होंने सरकार को दूध 100 रुपए प्रति लीटर बेचने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री खट्टर के आदेश- हरियाणा में लोगों को दिए जाएंगे 5-5 मास्क, जो नहीं पहनेंगे उनसे जुर्माना वसूला जाएगामुख्यमंत्री खट्टर के आदेश- हरियाणा में लोगों को दिए जाएंगे 5-5 मास्क, जो नहीं पहनेंगे उनसे जुर्माना वसूला जाएगा

Comments
English summary
haryana farmers said- now milk will be sold to government-cooperative agencies 100 rupees/litre milk price hike by farmers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X