हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा में अब 9 साल का बच्चा भी ​मिला कोरोना पॉजिटिव, बिहार से मदरसे में आया था कैथल

Google Oneindia News

कैथल। हरियाणा प्रांत भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यहां कैथल जिले में तो एक 9 साल का बच्चा भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। यह बच्चा बिहार का रहने वाला है और मदरसे में पढ़ने के लिए हरियाणा आया था। इस बच्चे को कोरोना उन लोगों की वजह से हुआ, जो तबलीगी जमात में शामिल थे। पूछताछ में पता चला कि, बच्चे के सपंर्क में मदरसा संचालक था, जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटा था। इस बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। इसी के साथ कैथल में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या दो हो गई है।

जमातियों ने पूरे हरियाणा में नए मामलों को रफ्तार दी

जमातियों ने पूरे हरियाणा में नए मामलों को रफ्तार दी

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सूबे में सामने आए नए मरीजों में से चार मामले अम्बाला जिले के हैं। इन नए मामलों के साथ अब हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 158 पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि, अम्बाला में अब तक मिले 7 मरीजों में से 5 जमाती हैं। राज्य में अब तक कुल 107 जमाती संक्रमित पाए जा चुके हैं। इन जमातियों की वजह से ही कई गांव सील करने पड़े हैं।

इन जिलों में सबसे ज्यादा जमा​ती संक्रमित मिले हैं

इन जिलों में सबसे ज्यादा जमा​ती संक्रमित मिले हैं

हरियाणा के जिन जिलों में सर्वाधिक जमाती संक्रमित मिले हैं, उनमें नूंह, मेवात, पलवल और फरीदाबाद शामिल हैं। नूंह में 37 जमाती संक्रमित हैं। इसके अलावा पलवल में 27, गुरुग्राम में 14, फरीदाबाद में 17 जमातिए कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। ये वही लोग हैं जो मरकज से आए हुए थे या फिर उन लोगों के संपर्क में आए थे। इन सभी को अलग-अलग मस्जिदों व गांवों से पकड़ा गया है।

6 गांवों की आबादी को अपने घरों में ही रहना होगा

6 गांवों की आबादी को अपने घरों में ही रहना होगा

हरियाणा के जिले जींद के निडानी गांव में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन द्वारा कई गांवों को सील करा दिया गया है। निडानी का असर आसपास के 5 गांवों की 30 हजार आबादी पर भी साफ देखा जा सकता है। प्रशासन ने निडानी समेत उसके आसपास के गांवों की आबादी को अपने घरों में ही रहने का आदेश दिया है। इसके लिए, इस पूरे इलाके को कंटेनमेंट (बफर जोन) घोषित कर दिया गया है। छह गांवों में निडानी के अलावा सिंधवीखेड़ा, रधाना, पड़ाना, शामलो कलां और निडाना शामिल हैं।

पढ़ें: हरियाणा में कोरोना के मरीजों की संख्या 158 हुई, अब तक 107 जमाती संक्रमित मिलेपढ़ें: हरियाणा में कोरोना के मरीजों की संख्या 158 हुई, अब तक 107 जमाती संक्रमित मिले

Comments
English summary
Haryana Coronavirus Live: A 9 year old child found COVID 19 positive at kaithal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X