हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

10वीं की टॉपर हरियाणा की ये बेटी 500 में से 500 नंबर लाई, बताया- क्या बनना चाहती है

Google Oneindia News

हिसार। आज बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए। जिसमें हिसार की रहने वाली ऋषिता ने टॉप किया। ऋषिता को 500 में से पूरे 500 नंबर मिले हैं। यानी, 10वीं में उसका रिजल्ट 100% रहा। उसे और उसके घरवालों को अब ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। ऋषिता ने बताया कि, वह डॉक्टर बनना चाहती है।

Recommended Video

Haryana Board Result 2020 : 500/500 अंक के साथ ऋषिता बनीं टॉपर | वनइंडिया हिंदी
हिसार की ऋषिता को 500 में से 500 मार्क्स

हिसार की ऋषिता को 500 में से 500 मार्क्स

10वीं परीक्षा में सबसे शानदार प्रदर्शन किए जाने के बारे में पूछे जाने पर ऋषिता बोलीं- ''स्कूल से घर आने के बाद मैं रोजाना चार से पांच घंटे की पढ़ाई किया करती थी। अच्छी बात यह भी रही कि, मैंने कभी भी ट्यूशन क्लास नहीं ली। साथ ही पढ़ाई को लेकर बहुत ज्यादा टेंशन भी नहीं थी। मन से पढ़ाई की।'

टैंपो चलाने वाले के बेटे ने 12वीं में 497 मार्क्स से हिमाचल टॉप किया, कहा- IAS बनूंगा बड़ा होकरटैंपो चलाने वाले के बेटे ने 12वीं में 497 मार्क्स से हिमाचल टॉप किया, कहा- IAS बनूंगा बड़ा होकर

अपनी सफलता पर बोली 10वीं की यह छात्रा

अपनी सफलता पर बोली 10वीं की यह छात्रा

''मेरे 2 दोस्तों व क्लासमेट भी दूसरी पॉजिशन पर आए हैं। पेरेंट्स ने हमें बहुत सपोर्ट किया। अपनी इस सफलता का श्रेय टीचर्स को भी देना चाहूंगी। जिनके बिना इतने अच्छे मार्क्स नहीं आ सकते थे। मैं बताना चाहूंगी कि, पढ़ाई के दिनों मैंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। इससे टॉपिक पर फोकस रखने में मदद मिली।''

12वीं में मजदूर के बेटे ने 99.99% लाकर टॉप किया, टैंपो चलाने वाले का बेटा भी 99.98% लाया12वीं में मजदूर के बेटे ने 99.99% लाकर टॉप किया, टैंपो चलाने वाले का बेटा भी 99.98% लाया

पिता हरियाणा में असिस्टेंट ऑडिटर जनरल हैं

पिता हरियाणा में असिस्टेंट ऑडिटर जनरल हैं

ऋषिता के पिता हरियाणा सरकार में असिस्टेंट ऑडिटर जनरल हैं, जो कि जींद जिले में पोस्टेड हैं। वहीं, मां प्राइमरी स्कूल की टीचर हैं। अपनी आगे की पढ़ाई के बारे में ऋषिता कहती हैं- मैं डॉक्टर बनकर गांव के लोगों की सेवा करना चाहती हूं। मेरा सपना है कि मैं लोगों की जान बचाऊं। गांव-देहात में रहने वाले लोग बिना डॉक्टर के इलाज के मर जाते हैं, तो मैं डॉक्टर बनकर उनकी सेवा करना चाहती हूं।'

CA final : सूरत के 7 स्टूडेंट टॉप-50 में, गणेश पाटिल की मां ने सिलाई मशीन चलाकर उसे बनाया सीएCA final : सूरत के 7 स्टूडेंट टॉप-50 में, गणेश पाटिल की मां ने सिलाई मशीन चलाकर उसे बनाया सीए

मैंने स्टेट टॉपर बनने के बारे में सोचा ही नहीं था

मैंने स्टेट टॉपर बनने के बारे में सोचा ही नहीं था

'स्टूडेंट्स से मैं कहना चाहती हूं कि अपनी पढ़ाई पर फोकस करें और रिजल्ट की चिंता न करें। सच तो यह है कि मैंने कभी हरियाणा स्टेट टॉपर बनने का सपना नहीं देखा था। हां, परीक्षा के दिनों को छोड़कर मैं रोजाना बैडमिंटन भी खेलती थी। फिटनेस के लिए यह काफी था।'

जन्म के कुछ महीने बाद ही पिता चल बसे, मां की परवरिश में बेटी ने बिना ट्यूशन ही 10वीं टॉप किया- VIDEOजन्म के कुछ महीने बाद ही पिता चल बसे, मां की परवरिश में बेटी ने बिना ट्यूशन ही 10वीं टॉप किया- VIDEO

इन लड़कियों ने भी दूसरे नंबर पर आकर किया कमाल

इन लड़कियों ने भी दूसरे नंबर पर आकर किया कमाल

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा के ​परिणामों में घोषित हुआ है कि, 3 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से 64.59 फीसदी ने परीक्षा पास कर ली। ऋषिता टॉपर रही, जबकि, दूसरे स्थान पर उमा, कल्पना, निकिता मारुति सावंत, स्नेह और अंकिता रही हैं। जिनके 99.8 पर्सेंट मार्क्स आए हैं।

Comments
English summary
haryana board 10th class result: hisar girl student rishita become topper with 500 of all 500 marks, know what is she says about success
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X