हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा: दिल्ली बॉर्डर वाली सड़क खुदी, लेकिन नहीं रुका जत्था, किसान नेता बोले- अन्नदाता जाग चुका है, अब चुप नहीं बैठेगा

Google Oneindia News

सोनीपत। नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा शुरू किया गया आंदोलन तेज होता जा रहा है। जिसे रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे जिलों में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया साथ ही रास्ते बाधित कराए। मगर, इस बीच सैकड़ों किसानों का जत्था किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी के नेतृत्व में घरौंडा हाईवे से गुजरा। बसताडा के पास टोल प्लाजा पर पुलिस-प्रशासन ने काफी देर तक ट्रकों को रोके रखा, लेकिन जैसे ही किसानों का जत्था टोल पर पहुंचा तो कुछ किसानों ने टोल बैरियर हटा दिया। इस दौरान किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की। यहां तक कि, प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में प्रवेश से रोकने के लिए दिल्ली-करनाल रूट पर गनौर के पास सड़कों को खोद भी दिया गया। सारी सीमाओं को सील किए जाने के बावजूद आक्रोशित किसान नहीं रुके। अभी भी किसान हजारों की संख्या में एकत्रित होकर दिल्ली कूच कर रहे हैं।

farmers protest delhi chalo: Gurnam Singh Chadhuni said- farmer of the country has woken up, will not sit silent

एमएसपी की गारंटी का कानून क्यों नहीं ला रही सरकार?
काफी किसानों को साथ लेकर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि, ''मेरा यह जीवन किसानों को समर्पित है। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि अध्यादेश खारिज करे या फिर एम.एस.पी. की गारंटी को लेकर कानून बनाए। ताकि देश के किसानों के साथ कोई कम्पनी व व्यापारी मनमानी न कर सके।' चढ़ूनी बोले कि, यदि सरकार अपने द्वारा लाए जा रहे कानून को सही मानती है तो एम.एस.पी. की गारंटी का कानून पास करने से क्यों डऱ रही है? यही बड़ी वजह है ​जिसके चलते देश के किसानों में आज डर व भय है। हमें सरकार बताए, कब एम.एस.पी. की गारंटी का कानून आएगा।'

farmers protest delhi chalo: Gurnam Singh Chadhuni said- farmer of the country has woken up, will not sit silent

देश का किसान जाग चुका, अब चुप नहीं बैठेगा
गुरनाम सिंह चढ़ूनी आगे बोले- ''अब देश का किसान जाग चुका है। हम किसान भाईयों के हक की लड़ाई के लिए उनके साथ निकल पड़े हैं। सरकार को यह समझ आ जाएगा कि किसान जाग चुका है और अब वह चुप न बैठेगा। पंजाब हरियाणा के किसान भाई 'दिल्ली चलो' को पूरा समर्थन दे रहे हैं। इन भाईयों के पानी व भोजन की पूरी व्यव्स्था हो रही है। लंगर डाले गए हैं। हमें भरोसा है कि इसी तरह सभी किसानों के साथ दिल्ली पहुंचेगे।'' बता दिया जाए कि, किसानों के आगे बढ़ने के दौरान रास्ता बंद था, लेकिन फिर भी वे बेरिकेड्स हटाकर आगे बढ़ते रहे। उधर, हाईवे पर तैनात पुलिस द्वारा गाड़ियां आस-पास के गांवों से निकाली गईं।

farmers protest delhi chalo: Gurnam Singh Chadhuni said- farmer of the country has woken up, will not sit silent

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन: गृहमंत्री विज बोले- हरियाणा में जो हो रहा है, इसके मास्टरमाइंड पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह हैंयह भी पढ़ें- किसान आंदोलन: गृहमंत्री विज बोले- हरियाणा में जो हो रहा है, इसके मास्टरमाइंड पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह हैं

आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का इस्तेमाल
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से लोग 'दिल्ली चलो' के आवाह्न पर एकत्रित हो रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले दाग रही है तथा वाटर कैनन भी चला रही है। कई जगह पुलिस से झड़पें हुई हैं और पुलिस प्रदर्शनकारियों को भगा रही है।

Comments
English summary
farmers protest delhi chalo: Gurnam Singh Chadhuni said- farmer of the country has woken up, will not sit silent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X