हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना को हराकर लौटी पूनम फिर मरीजों को संभालने लगीं, बोलीं- वायरस से जज्बा कम नी हो सकता

Google Oneindia News

गुरुग्राम। हरियाणा के सबसे ज्यादा कोरोना ग्रस्त जिलों में शामिल गुड़गांव की स्टाफ नर्स पूनम ने कोरोना को हरा दिया। वह मरीजों का इलाज करते वक्त कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। ठीक होने के बाद क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर ड्यूटी पर लौटीं तो बोलीं- कोई बीमारी जज्बे को कम नहीं कर सकती। बता दें कि, पूनम बतौर स्टाफ नर्स गुड़गांव के सिविल अस्पताल में ड्यूटी करती हैं, पिछले माह यहीं वह संक्रमित हुई थीं।

'आप सरकार की गाइडलाइन फॉलो करें'

'आप सरकार की गाइडलाइन फॉलो करें'

वर्ष 2006 में गुड़गांव से नर्सिंग कोर्स कर 2008 से सरकारी नौकरी कर रहीं पूनम ने कहा, ''मैं ठीक हूं। अब और ज्यादा जोश-जज्बे के साथ मरीजों की सेवा करूंगी। कोरोना जैसी कोई बीमारी जज्बे को कम नहीं कर सकती। हमारा मनोबल नहीं गिरा सकती। मैं कहूंगी कि कोरोना से डरे नहीं, बल्कि सेफ रहें, सावधान रहें। जो भी सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई हैं उनको फॉलो करें।'

'हो सकता है जीवनभर ही कोरोना संग जीना पड़े'

'हो सकता है जीवनभर ही कोरोना संग जीना पड़े'

पूनम आगे बोलीं- 'अब सब मान रहे हैं कि हेल्थ वर्कर्स और पुलिस कोरोना वॉरियर्स हैं। मुझे दुख है कि देश में कई जगह पर इन पर हमले किए गए। दैट्स रॉन्ग, मेरी विनती है कि लोग ऐसा ना करें। लोग ये समझें कि डब्लूएचओ भी कह चुका है कि कोरोना आसानी से खत्म नहीं होगा। यह भी हो सकता है कि जीवनभर ही हमें कोरोना के साथ जीना पड़े। इसलिए हमें खुद में कुछ चेंज लाने होंगे।'

गुड़गांव हरियाणा का सबसे ज्यादा कोरोनाग्रस्त जिला

गुड़गांव हरियाणा का सबसे ज्यादा कोरोनाग्रस्त जिला

पूरे प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या शुक्रवार को 854 पहुंच गई। यहां गुड़गांव सबसे ज्यादा कोरोना ग्रस्त जिलों में शामिल है। आज गुड़गांव और फरीदाबाद में 9-9 मरीज, कैथल और पंचकूला में 2-2, रोहतक और नूंह जिले में 1-1 मरीज मिला। जबकि, सबसे ज्यादा मरीज 12 मरीज सोनीपत में मिले।

अब तक 179 संक्रमित मिले

अब तक 179 संक्रमित मिले

अब तक गुड़गांव में 179 मरीज पाए जा चुके हैं। जिनमें से 67 ठीक हुए, जबकि कई की मौत भी हो गई।

11 साल बाद जन्मी बेटी को सिपाही पति की गोद में छोड़ कोरोना मरीजों की सेवा कर रही ये मां11 साल बाद जन्मी बेटी को सिपाही पति की गोद में छोड़ कोरोना मरीजों की सेवा कर रही ये मां

Comments
English summary
Gurgaon (Gurugram) Staff Nurse Poonam Back To Work After Covid-19 Recovery
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X