हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किसान सिर्फ किसान हैं, उन्हें खालिस्तानी या कांग्रेसी क्यों कहा जा रहा, हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे: हुड्डा

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आज ​किसान-आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को फिर घेरा। हुड्डा ने कहा कि, "हरियाणा सरकार बुरी स्थिति में फंस गई है, क्योंकि अन्नदाता के खिलाफ बहुत बड़ी गलती की है। अगर इन्होंने किसानों को नहीं रोका होता, वाटर कैनन का इस्तेमाल नहीं किया होता या आंसू गैस के गोले नहीं छोड़े होते, तो यह समस्या पैदा नहीं होती। राष्ट्रीय राजधानी में दूसरों को आने से कौन भला रोक सकता है? हरियाणा सरकार ने जो किया वह निंदनीय है।"

किसान सिर्फ किसान हैं, वो न्याय मांगने जुटे हैं

किसान सिर्फ किसान हैं, वो न्याय मांगने जुटे हैं

हुड्डा आगे बोले कि, "इस सरकार द्वारा देश के किसानों का अपमान किया जा रहा है। उन्हें 'खालिस्तानी' और 'कांग्रेसी' कहा जा रहा है। किसान सिर्फ किसान हैं। वे धर्म, जाति और क्षेत्र से ऊपर उठकर अपनी मान्य मांगों के साथ यहां आए हैं। वे ऐसी ठंड में घरों से यहां जुटे हैं। उन्हें ऐसे कष्ट भाजपा सरकार ने क्यों दिए? क्यों उनकी मांगें नहीं मानीं? इस आंदोलन का असर बहुत ज्यादा पड़ेगा।"

'हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे'

'हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे'

कांग्रेस द्वारा किसानों को समर्थन देने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि, "हमारे विधायक दल का विचार है कि किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए। हम अविश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ाएंगे, क्योंकि वर्तमान राज्य सरकार ने लोगों के साथ-साथ विधानसभा का विश्वास भी खो दिया है।"

अन्नदाता: आंदोलन में आने वाले लोग भूखे न रहें, इसलिए बनवा दीं 7 क्विंटल जलेबी, कहा- भुजिया, ड्राईफूड भी भेजेंगे दिल्लीअन्नदाता: आंदोलन में आने वाले लोग भूखे न रहें, इसलिए बनवा दीं 7 क्विंटल जलेबी, कहा- भुजिया, ड्राईफूड भी भेजेंगे दिल्ली

Recommended Video

Farmers Protest : किसानों का आंदोलन जारी,लेकिन इन मांगों के लिए तैयार हुई सरकार | वनइंडिया हिंदी
'तीनों कृषि कानूनों को रद्द करें'

'तीनों कृषि कानूनों को रद्द करें'

हुड्डा ने सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा पर इससे पहले फरीदाबाद में भी हमला बोला। हुड्डा ने कृषि कानूनों के विरुद्ध चल रहे किसानों संगठनों के आंदोलन का पक्ष लेते हुए कहा कि, उनकी सभी मांगें मानी जाएं। हुड्डा बोले- "ये सरकार यूं तो किसी वर्ग की न हुई, लेकिन किसानों की माने। आंदोलन तेज होगा। सरकार को बिना एक पल की देरी किए तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर देना चाहिए और सभी मांगों को स्वीकार करना चाहिए।"

हमारी एक-एक बात सही साबित हुई

हमारी एक-एक बात सही साबित हुई

पूर्व मुख्यमंत्री ने मौजूदा सरकार को पूरी तरह से फेल बताते हुए आरोप मढ़ा कि समाज का कोई भी वर्ग इस सरकार से खुश नहीं है। आज देश का किसान अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहा है, तो उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।" हुड्डा ने हरियाणा की गठबंधन सरकार की सहयोगी जजपा को लेकर कहा कि, "हमने चुनाव और सरकार बनते समय चेताया था कि जजपा वोट किसी से लेगी और सपोर्ट किसी और का करेगी। आज देख रहे हैं, हमारी एक-एक बात सही साबित हुई।"

Comments
English summary
former CM Bhupinder Singh Hooda targets on haryana govt over farmers protest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X