हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा चुनाव 2019 : जानिए उस गांव के बारे में जिसके एक ही परिवार ने दिए पांच विधायक

Google Oneindia News

सिरसा। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम बेहद रोचक रहे हैं। मतदाताओं ने कांग्रेस-भाजपा दोनों को ही स्पष्ट बहुमत नहीं दिया। सत्ता की चाबी जननायक जनता पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला के हाथ में आ गई। दुष्यंत गांव चौटाला के रहने वाले हैं। चौटाला गांव की सबसे खास बात है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में अकेले इस गांव ने पांच विधायक दिए हैं। वो भी एक ही परिवार ने। छठा सदस्य भी विधायक बनने की दौड़ में था।

पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल चौटाला का है परिवार

पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल चौटाला का है परिवार

बता दें कि हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली मंडल के चौटाला गांव से नव निवार्चित पांचों विधायक देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल के परिवार से हैं। सभी नवनिर्वाचित विधायकों के दल जरूर अलग-अलग हैं, लेकिन एक ही गांव और एक ही परिवार से पांच सदस्यों का विधायक बनना पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये हैं एक परिवार से पांच एमएलए

ये हैं एक परिवार से पांच एमएलए

उचाना कलां सीट से जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला 47452 और बाढ़ड़ा सीट से जननायक जनता पार्टी की नैना चौटाला 13704, ऐलनाबाद से इनेलो के अभयसिंह चौटाला 11922, डबवाली से कांग्रेस के अमित सिहाग 15647 और रानियां से निर्दलीय रणजीत सिंह 19431 वोटों से जीते हैं।

बड़ी जीत दुष्यंत चौटाला की

बड़ी जीत दुष्यंत चौटाला की

इन पांचों विधायकों में सबसे बड़ी जीत चौधरी देवीलाल के पड़पौत्र दुष्यंत चौटाला ने दर्ज की है जबकि सबसे कम अंतर की जीत उनके चाचा तथा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पुत्र अभयसिंह चौटाला ने दर्ज की है। विदित रहे कि इस बार इनेलो में फूट के चलते चौधरी देवीलाल के पड़पौत्र ने जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नाम से नए दल का गठन किया। तभी से चाचा अभयसिंह चौटाला व भतीजे दुष्यंत में प्रतिष्ठा व बड़ा साबित करने की लड़ाई थी।

चौटाला परिवार के 6 सदस्यों ने लड़ा था चुनाव

चौटाला परिवार के 6 सदस्यों ने लड़ा था चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में चौधरी देवीलाल के परिवार के छह जने मैदान में थे, जिनमें से पांच जने जीतने में सफल हुए हैं। डबवाली में चूंकि मुकाबला देवीलाल के परिवार के दो जनों के बीच ही था, लिहाजा एक जने को हार का सामना करना पड़ा। डबवाली में कांग्रेस के अमित सिहाग ने भाजपा के आदित्य चौटाला को हराया। इसी तरह ऐलनाबाद से इनेलो के प्रमुख अभयसिंह चौटाला जीतने में सफल हुए हैं।

मां-बेटे बने विधायक

मां-बेटे बने विधायक

रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय रणजीत सिंह जीते हैं, वो भी देवीलाल के परिवार से ही आते हैं। रानियां, डबवाली व ऐलनाबाद सिरसा जिले के विधानसभा क्षेत्र हैं। जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने उचना कलां से जीत दर्ज की है जबकि उनकी मां नैना चौटाला बाढ़ड़ा विधानसभा सीट से निर्वाचित हुई हैं। नैना चौटाला पिछली विधानसभा में डबवाली से इनेलो की टिकट पर जीती थीं।

Ellenabad: ताऊ देवीलाल के पोते अभय सिंह चौटाला फिर जीते, BJP के बेनीवाल को 11967 वोटों से हरायाEllenabad: ताऊ देवीलाल के पोते अभय सिंह चौटाला फिर जीते, BJP के बेनीवाल को 11967 वोटों से हराया

five MLA from chautala family in haryana assembly elections 2019
Comments
English summary
five MLA from chautala family in haryana assembly elections 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X