हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भ्रूण लिंग परीक्षण गिरोह की सरगना खुद को बताती थी ANM, फिर हुआ हरियाणा में चल रहे धंधे का भंडाफोड़

Google Oneindia News

फतेहाबाद। हरियाणा में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इंद्राणी हॉस्पिटल में छापेमारी करते हुए भ्रूण लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। इस गिरोह की सरगना एक महिला थी। वह महिला खुद को एएनएम बताती थी। भ्रूण लिंग जांच गिरोह के एक सदस्य गुरजीत सिंह फूस मंडी सरदूलगढ़ ने अपनी करतूतें कुबूल करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को बताया कि महिला रुपिंदर कौर उसकी रिश्तेदार है। वह फतेहाबाद के गांव की निवासी है।' उस समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Fetal probe gang busted in haryana, FIR against 5 including a woman

यह आपराधिक गिरोह ने आरएमपी एवं चहेते ग्रामीणों के जरिये अपना नेटवर्क बना रखा था। ये लोग सिरसा क्षेत्र में सक्रिय थे। रुपिंदर कौर का पति भी इस धंधे में शामिल था। ​इसी गिरोह के एक सदस्य ने अपने बयान में यह भी बताया कि गिरोह के सदस्य पंजाब में भ्रूण लिंग जांच करवाने का कारोबार करते हैं। जिसकी एवज में मोटी रकम ऐंठते हैं। गिरोह से जुड़े सदस्य बहुत चतुर हैं और रातभर एक से दूसरे से संपर्क में रहकर आगे का शिकार ढूंढते थे।

पिता का अंतिम संस्कार करने के 2 हफ्ते बाद बेटे को मिला मैसेज- उन्हें दूसरे अस्पताल भेजा गया हैपिता का अंतिम संस्कार करने के 2 हफ्ते बाद बेटे को मिला मैसेज- उन्हें दूसरे अस्पताल भेजा गया है

इन लोगों ने सिरसा के बाद फतेहाबाद, सरदूलगढ़, मानसा व बठिंडा तक अपना धंधा जमा रखा था। उनका गिरोह भ्रूण लिंग जांच के गोरख धंधे को अंजाम देता था। जिस वक्त रेड पड़ी, वहीं एक सदस्य ने कहा कि, यह उसका 5वां केस था। बता दें कि, यह गिरोह बठिंडा के इंद्राणी अस्पताल में सिरसा स्वास्थ्य विभाग की टीम के काबू में आया है। गिरोह से जुड़े अल्ट्रासाउंड करने वाले बठिंडा के आरएमपी बजरंग, दलाल जगतार सिंह, गुरजीत सिंह फूस मंडी सरदूलगढ़ को पकड़ा गया है। वहीं, रूपिंद्र कौर व उसके पति युगराज सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

टॉयलेट को गई नाबालिग से घर के पीछे छिपे दरिंदे ने की दुष्कर्म की कोशिश, पिता ने डायल-100 से पुलिस बुलाईटॉयलेट को गई नाबालिग से घर के पीछे छिपे दरिंदे ने की दुष्कर्म की कोशिश, पिता ने डायल-100 से पुलिस बुलाई

सिरसा के सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने कहा कि, ''टीम ने बठिंडा के इंद्राणी हॉस्पिटल में छापेमारी कर भ्रूण लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड किया। जिसमें गिरोह की सरगना एक महिला रूपिंद्र कौर थी। वह बतौर दलाल भी काम करती थी। उसके अलावा बठिंडा के 1 आरएमपी सहित 5 के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया है।''

Comments
English summary
Fetal probe gang busted in haryana, FIR against 5 including a woman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X