हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किसान आंदोलन: हरियाणा सरकार को झटका, सांगवान खाप प्रधान सोमवीर का इस्तीफा, खट्टर के सहयोगी विधायक थे

Google Oneindia News

चरखी दादरी। नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा शुरू किया गया आंदोलन तेज होता जा रहा है। इस ​बीच खाप पंचायतें भी किसानों के समर्थन में सरकार के कदम की खिलाफत में जुट गई हैं। आज सांगवान खाप के प्रधान और सीटिंग एमएलए चरखी दादरी सोमवीर सांगवान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कुछ घंटे पहले ही सोमवीर सांगवान ने खुद खाप की पंचायत में यह ऐलान किया। उनकी ओर से कहा गया कि,''भले ही मैं आज सरकार का हिस्सा हूं, लेकिन किसान और समाज राजनीति से पहले है। हम किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करेंगे। हम सरकार से कहा था कि किसानों को संतुष्ट करके कृषि कानूनों में जो भी बदलाव करने की जरूरत है, वो किए जाएं।''

farmers protest Delhi chalo: sangwan khaps head somveer Sangwan resigns as chairman

खाप पंचायत के पदाधिकारियों की बैठक के बाद बताया गया कि, कल पहली दिसंबर से किसानों के समर्थन में खाप के हजारों लोग दिल्ली के लिए कूच करेंगे। सोमवीर सांगवान ने कहा कि, हम तन-मन-धन से अन्नदाता की मदद करेंगे। जो मांगें सरकार से की जा रही हैं, उन्हें लेकर अब आवाज उठते रहनी चाहिए। बता दिया जाए कि, सोमवीर सांगवान हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार के सहयोगी रहे हैं। हालांकि, वह निर्दलीय विधायक हैं और उनका कहना है कि, विधायक पद पर रहते हुए भाईचारे के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ने को तैयार हूं।

farmers protest Delhi chalo: sangwan khaps head somveer Sangwan resigns as chairman

हरियाणा: दिल्ली बॉर्डर वाली सड़क खुदी, लेकिन नहीं रुका किसानों का जत्था, किसान नेता चढ़ूरी बोले- अन्नदाता जाग चुका है, अब चुप नहीं बैठेगाहरियाणा: दिल्ली बॉर्डर वाली सड़क खुदी, लेकिन नहीं रुका किसानों का जत्था, किसान नेता चढ़ूरी बोले- अन्नदाता जाग चुका है, अब चुप नहीं बैठेगा

मनोहर खट्टर की अगुवाई वाली हरियाणा सरकार ने सोमवीर सांगवान को पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया हुआ था। अब उनके इस्तीफे को खट्टर सरकार के लिए झटका माना जा रहा है। इससे पहले रोहतक में कई स्थानों की खाप पंचायतों की बैठक हुई थी, जिसमें 30 खाप प्रधानों ने हिस्सा लिया। जिसमें ऐलान किया गया कि खाप पंचायत से जुड़े लोग और पदाधिकारी दिल्ली कूच करेंगे।

farmers protest Delhi chalo: sangwan khaps head somveer Sangwan resigns as chairman

मोदी अपने कृषि कानून को सही बता रहे हैं तो फिर यह किसानों से वार्ता का ढोंग क्यों: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला बोलेमोदी अपने कृषि कानून को सही बता रहे हैं तो फिर यह किसानों से वार्ता का ढोंग क्यों: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला बोले

Comments
English summary
farmers protest' Delhi chalo: sangwan khap's head somveer Sangwan resigns as chairman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X